Advertisement

कोरोना वायरस का डर, अस्पतालों में सिजेरियन डिलीवरी में आई कमी

कोरोना वायरस फैलने के डर और कई तरह की सावधानियों को देखते हुए डॉक्टर अब ऑपरेशन करने के बजाय नॉर्मल डिलीवरी पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. इसकी वजह से सिजेरियन डिलीवरी में कमी देखी जा रही है.

कोरोना वायरस की वजह से मेडिकल प्रोटोकॉल में हुई सख्ती कोरोना वायरस की वजह से मेडिकल प्रोटोकॉल में हुई सख्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से प्रेग्नेंट महिलाएं रूटीन चेकअप के लिए भी अस्पताल जाने से घबरा रही हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए इस समय ज्यादातर डॉक्टर वर्चुअल कंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं ताकि महिलाओं को कम से कम अस्पताल के चक्कर काटने पड़े. इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से अब सिजेरियन डिलीवरी में भी कमी आ रही है.

Advertisement

प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं की सेहत बिगड़ जाती है और होने वाले बच्चे पर भी खतरा बना रहता है. ऐसे मामलों में डॉक्टर ऑपरेशन करने की सलाह देते हैं. लेकिन कई महिलाएं प्रसव के दर्द से बचने के लिए खुद ही ऑपरेशन करवाती हैं. इतना ही नहीं कई निजी अस्पतालों पर ये आरोप लगते रहे हैं कि वो प्रेग्नेंट महिलाओं और उनके घरवालों को इतना डरा देते हैं कि वो तुरंत सिजेरियन डिलीवरी के लिए तैयार हो जाते हैं.

हालांकि कोरोना वायरस की वजह से अब स्थितियां बदलने लगी हैं. खुद डॉक्टर्स अब ऑपरेशन करने के बजाय नॉर्मल डिलीवरी पर जोर दे रहे हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों ने कई तरह के मेडिकल प्रोटोकॉल बनाए हैं जिनका असर अस्पतालों में होने वाली डिलीवरी पर भी पड़ रहा है. कोरोना के खौफ और सख्त प्रोटोकॉल के चलते गायनोकॉलोजिस्ट ने सिजेरियन डिलीवरी काफी कम कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में इन घरेलू उपायों से एसिडिटी और सीने में जलन से मिलेगी राहत

लॉकडाउन से पहले की बात करें तो निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों में धड़ल्ले से सिजेरियन आपरेशन किए जा रहे थे. डिलीवरी को नॉर्मल से सिजेरियन करने के लिए गायनोकॉलोजिस्ट पर सवाल भी खड़े होते रहे हैं. परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग के सलाहकार डॉ. आर. के. शर्मा बताते हैं कि लखनऊ और सभी बड़े शहरों के निजी अस्पतालों में सत्तर फीसद से ज्यादा प्रसव सिजेरियन हो रहे थे. सिजेरियन डिलीवरी के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को डराने की कई शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को मिली हैं. हालांकि लॉकडाउन के बाद स्थितियां बदल गई हैं.

लखनऊ के प्रसिद्ध नर्सिंग होम में कार्यरत एक नर्स आशा चतुर्वेदी बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान छूट मिलने पर कम से कम 40 डिलीवरी के मामले उनके नर्सिंग होम में आए थे. इन सबकी कोरोना जांच कराई गई और बड़ी मुश्किल से पांच की ही सिजेरियन डिलीवरी हुई.

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सविता सिंघल ने बताया कि सिजेरियन के लिए काफी प्रोटोकॉल का पालन करना होता है. संक्रमण का डर भी है. सिजेरियन से पूर्व महिला की महंगी कोरोना जांच करानी पड़ती है, इसलिए ऐसे मरीज रेफर कर देते हैं. डॉ. आर. के. शर्मा बताते हैं, 'लखनऊ के अस्पतालों में पहली जून से 20 जून तक के प्रसव के तरीकों पर गौर किया जाए तो 75 फीसदी से अधिक महिलाओं की नार्मल डिलीवरी की गई है. इनमें से बीस फीसदी महिलाओं का उनके घर में ही प्रसव कराया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement