Advertisement

कोरोना पर वायरल हुआ ये पंजाबी गाना, सुनकर थिरकने को हो जाएंगे मजबूर

हिंदुस्तान में संकट की घड़ी जरूर है लेकिन लोगों की क्रिएटिविटी अभी भी निखर कर सामने आ रही है. कोरोना पर कई सारे गाने बन गए हैं. भाषा कोई भी हो. सिंगर कोई भी हो, कोरोना पर बन रहा हर गाना लोगों का पसंद आ रहा है.

खेसारी लाल यादव खेसारी लाल यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलचे चिंता की लकीरे सभी के चेहरे पर साफ देखी और महसूस की जा सकती हैं. लोग अपने आप को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इस वायरस के चलते हर कोई अपने घर में कैद हो गया है. अब लोगों के मनोरंजन के लिए कोरोना पर गाने भी बनने लगे हैं.

Advertisement

हिंदुस्तान में संकट की घड़ी जरूर है लेकिन लोगों की क्रिएटिविटी अभी भी निखर कर सामने आ रही है. कोरोना पर कई सारे गाने बन गए हैं. भाषा कोई भी हो. सिंगर कोई भी हो, कोरोना पर बन रहा हर गाना लोगों का पसंद आ रहा है और ट्रेंड भी कर रहा है.

कोरोना पर पंजाबी गाना वायरल

अब कोरोना पर बना एक और गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. सिंगर यश वडाली ने कोरोना वगरी के नाम से एक गाना गाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कोरोना के चलते दो प्यार करने वाले भी एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं. गाने के बोल तो काफी इंट्रेस्टिंग हैं ही, इसके अलावा गाने के बीट्स को भी पंसद किया जा रहा है.

वैसे इससे पहले भी कोरोना पर बने कई गाने वायरल हो चुके हैं. खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना हो या हो नरेंद्र चंचल का कोरोना पर भजन, इस मुश्किल समय में लोग इन सभी गानों को खूब सुन रहे हैं और अपना मन अच्छा करने की कवायत कर रहे हैं.

Advertisement

दुबई में फंसे सोनू नहीं आएंगे इंडिया, इस फैसले की वजह क्या हैं कोरोना पॉजिटिव कनिका?

आइसोलेशन में अनुपम खेर, अनिल कपूर संग बालकनी में खड़े होकर कर रहे बातें, वीडियो

कोरोना पर बनेंगी फिल्म

बता दे कि कोरोना पर सिर्फ गाने ही नहीं बल्कि फिल्में भी बनने जा रही हैं. कई बॉलीवुड फिल्ममेकर ने इस मुद्दे पर फिल्म बनाने में अपनी रुचि दिखाई है. कोरोना प्यार है जैसे फिल्म टाइटल इस समय वायरल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement