Advertisement

राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- चीन ने वक्त पर दी थी किट, निराश करने वाले निकले नतीजे

चीन से लाई गई रैपिड टेस्टिंग किट पर कई राज्यों ने सवाल खड़े किए हैं. राजस्थान की ओर से सबसे पहले इसपर शिकायत की गई थी, जिसके बाद ICMR ने अभी इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

चीन से आई टेस्टिंग किट पर खड़े हो रहे सवाल (फोटो: PTI) चीन से आई टेस्टिंग किट पर खड़े हो रहे सवाल (फोटो: PTI)
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

  • चीन से आई टेस्टिंग किट पर सवाल
  • राजस्थान ने सबसे पहले की थी शिकायत
देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, इस बीच रैपिड टेस्टिंग किट को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. चीन से आई किट को लेकर सबसे पहले राजस्थान की सरकार ने सवाल खड़ा किया था, अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि ICMR ने किट के इस्तेमाल का जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल ठीक है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से कुल 12 कंपनियों को अप्रूव किया गया था, जहां से किट मंगवा सकते थे. हमने सभी से संपर्क किया था, जिसमें से चार ने हमें जवाब दिया था. इनमें एक चीनी कंपनी भी शामिल थी.

मंत्री के मुताबिक, साउथ कोरिया की कंपनी किट देने में कुछ वक्त लगा रही थी, लेकिन चीनी कंपनी ने समय पर सप्लाई देने का वादा किया था. चीन से मंगवाई गई किट का एक ही रेट तय हुआ था. लेकिन जब किट आई और हमने उनका टेस्ट पॉजिटिव लोगों पर किया तो सिर्फ 5.44 फीसदी सही नतीजे निकलकर सामने आए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसी के बाद हमनें ICMR के सामने इस मसले को उठाया था और उनकी सलाह मांगी थी. हमें इस बात की खुशी है कि ICMR की ओर से एहतियात के तौर पर टेस्टिंग करने पर रोक लगा दी है.

Advertisement

गौरतलब है कि सिर्फ राजस्थान ही नहीं, बल्कि कई अन्य राज्य सरकारों ने भी टेस्टिंग किट को लेकर शिकायत की थी. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन किटों के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाने को कहा गया था. ICMR ने 48 घंटे तक कोई टेस्ट ना करने को कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement