Advertisement

राजस्थान सरकार का दावा- 78 फीसदी के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट

राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 78 फीसदी से अधिक हो गया है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा हैकि राज्य में टेस्टिंग और ट्रेसिंग की वजह से लोग बड़ी संख्या में ठीक होकर अस्पताल से लौट रहे हैं.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (फाइल फोटोः फेसबुक) राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (फाइल फोटोः फेसबुक)
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 24 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:59 AM IST

  • कोरोना का रिकवरी रेट 78 फीसदी के पार पहुंचाः रघु शर्मा
  • इलाज से इनकार नहीं कर सकेगा कोई अस्पताल, कसेगी नकेल

कोरोना से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच राजस्थान सरकार ने दावा किया है कि संक्रमितों का रिकवरी रेट 78 फीसदी से अधिक हो गया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि राज्य में टेस्टिंग और ट्रेसिंग की वजह से लोग बड़ी संख्या में ठीक होकर अस्पताल से लौट रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि हमने ऐसा सिस्टम विकसित किया है जिससे संक्रमण होते ही पता चल जाता है और उसका इलाज हम शुरू कर देते हैं. यही उच्च रिकवरी रेट की मुख्य वजह है.

Advertisement

लगातार बढ़ते कोरोना के केस और हर दिन 300 से अधिक नए मामले आने के संबंध में पूछे जाने पर स्वास्थ्य मंत्री ने इसके लिए अन्य राज्यों के लिए शुरू हुए आवागमन को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि लोग बाहर से कोरोना लेकर राजस्थान आ रहे हैं. धौलपुर और भरतपुर में भी बाहर से लोग कोरोना लेकर आए और वहां कोरोना विस्फोट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. बिहार से लौटे कुछ मजदूर भी कोरोना लेकर आए हैं. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से लापरवाही न बरतने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उन्होंने कहा कि बगैर मास्क के निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कुछ निजी अस्पताल कोरोना के मरीजों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. कोरोना की जांच के नाम पर लोगों से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं. इसके लिए हमने कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर कोई निजी अस्पताल इस तरह का कृत्य करे, तो इसकी सूचना तुरंत दी जाए. हम उस अस्पताल का लाइसेंस रद्द करेंगे. शर्मा ने कहा कि अगर निजी अस्पताल को कोई समस्या है तो वह सरकार को बताए, लेकिन मरीजों को देखने से इनकार नहीं कर सकते. राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजी अस्पताल मरीजों को लूट नहीं सकते.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के बाथरूम में कोरोना का एक मरीज गिरकर तड़पता रहा और उसकी बेटी डॉक्टरों से मनुहार करती रही, लेकिन उस मरीज ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इससे जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के डॉक्टर अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं. फिर भी यदि कहीं कमी दिखती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वसुंधरा राजे सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना का नाम बदलने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि योजना तो अच्छी थी, लेकिन चल नहीं पा रही थी. नाम बदलने में क्या बुराई है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री रही हैं. उनके नाम पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement