Advertisement

परेशान-उदास सभी कलाकारों को अनुपम खेर का सलाम, रिलीज हुआ 'हम कलाकार हैं'

फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ सेलेब्स का बोलबाला होता है लेकिन असल में इस इंडस्ट्री की शोभा होते हैं वो तमाम आर्टिस्ट और कलाकार जो एक फिल्म को बनाने में जी जान लगा देते हैं. उन्हीं आर्टिस्ट्स में आशा की किरण जगाने के लिए लाया गया है नया गाना- हम कलाकार हैं.

अनुपम खेर अनुपम खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कोहराम मचाया है. ये एक ऐसी महामारी है जिसने ना सिर्फ इंसान को बीमार किया है बल्कि उसे आर्थिक रूप से भी इतना कमजोर कर दिया है कि वो अब बेबस और लाचार हो गया है. कोरोना वायरस की वजह से अर्थव्यवस्था को इतनी गहरी चोट पहुंची है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी खुद को इसकी मार से नहीं बचा पाई है.

Advertisement

आर्टिस्ट के सम्मान में नया गाना

फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ सेलेब्स का बोलबाला होता है लेकिन असल में इस इंडस्ट्री की शोभा होते हैं वो तमाम आर्टिस्ट और कलाकार जो एक फिल्म को बनाने में जी जान लगा देते हैं. कोई लाइट का काम देखता है तो कोई सेट की साफ-सफाई भी कर रहा होता है. लेकिन कोरोना काल में इन सभी का रोजगार छिन गया है. वो सभी पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं. अब उन्हीं आर्टिस्ट्स में आशा की किरण जगाने के लिए लाया गया है नया गाना- हम कलाकार हैं.

लोगों को बढ़ाया हौसला

एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर इस नए गाने की जानकारी दी है और सभी आर्टिस्ट को सलाम किया है. अनुपम लिखते हैं- IFTDA की तरफ से हम कलाकार हैं उन तमाम आर्टिस्ट्स, टेक्नीशियंस को ट्रिब्यूट है जो टीवी और फिल्म में काम करते हैं. गाने को सलीम सुलेमान ने कंपोज किया है वहीं सुखविंदर सिंह ने अपनी आवाज दी है. गाने के जरिए मायानगरी मुंबई के उन पलों को ताजा किया गया है जब कोरोना की मार नहीं पड़ी थी. जब फिल्मी सेट लोगों से गुलजार थे. इस गाने को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवा दिया गया है और ये सभी को पसंद आ रहा है.

Advertisement

फिल्म धाकड़ की तैयारी में जुटी कंगना रनौत, कर रहीं वर्चुअल स्क्रिप्ट रीडिंग

टीवी एक्ट्रेस को हुआ सीने में दर्द, कहा- सरप्राइज हूं, लोग केवल सोच रहे कि क्या मैं संक्रमित हूं

इससे पहले भी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में कई गाने बनाए गए हैं. अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान तक सभी ने गानों के जरिए लोगों का हौसला बढ़ाया है और सभी को जरूरी संदेश दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement