Advertisement

कोरोना: उद्धव ठाकरे के शुक्र‍िया का शाहरुख ने मराठी में दिया जवाब, लिखा- हम एक परिवार

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को थैंक यू बोला है. इसका जवाब शाहरुख खान ने उन्हें मराठी में दिया.

शाहरुख खान और उद्धव ठाकरे शाहरुख खान और उद्धव ठाकरे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

कोरोना संकट से लड़ने के लिए पूरा देश एक साथ खड़ा है. कोई घर में रहकर देश सेवा कर रहा है तो कोई अपनी मेहनत की कमाई को दान कर सहयोग करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में एक्टर शाहरुख खान ने भी कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान दिया है. गुरुवार को उन्होंने मदद का ऐलान किया था. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर शाहरुख का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

शाहरुख का मराठी में सीएम को संदेश

सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने ट्वीट में शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान को थैंक यू बोला है.

जब सीएम ने शाहरुख को अंग्रेजी में थैंक यू बोला, तो शाहरुख ने उन्हें मराठी में जवाब देकर हैरान कर दिया. फैंस भी शाहरुख का मराठी में ट्वीट देख इंप्रेस हो गए. शाहरुख खान ने मराठी में ट्वीट किया- हम सब एक परिवार हैं. इस समय स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को साथ रहना चाहिए.

आदित्य ठाकरे की तारीफ की

आदित्य ठाकरे ने भी शाहरुख की मदद पर शुक्रिया बोला था. शाहरुख ने जवाब में उनकी तारीफ करते हुए कहां था कि वो महाराष्ट्र के विकास के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. सिर्फ यही नहीं शाहरुख खान ने आदित्य से खाली वक्त में कविता भी लिखने को कहा.

Advertisement

मानवता के लिए कब-कब आगे आए सितारे, इन आफतों में भी कर चुके हैं मदद

पापा राकेश रोशन का वर्कऑउट देख बोले ऋतिक- वायरस को इन से डरना चाहिए

याद दिला दें, गुरुवार को शाहरुख ने ट्वीट कर जानकारी दी थी वो कोरोना से निपटने के लिए अपनी तरफ से छोटा सा योगदान कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा था- इस समय ये जरुरी है कि जो लोग इस आपदा में जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं,लोगों को बचा रहे हैं, जिन्हें वे जानते भी नहीं हैं, उन सभी को ये दिखाने का समय है कि वे अकेले नहीं हैं. आइए हम सब मिलकर एक दूसरे के लिए अपना थोड़ा योगदान दें. भारत और सभी देशवासी एक संपूर्ण परिवार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement