Advertisement

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से, विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट

मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.

यूपी का विधानसभा भवन (फाइल फोटोः पीटीआई) यूपी का विधानसभा भवन (फाइल फोटोः पीटीआई)
नीलांशु शुक्ला
  • लखनऊ,
  • 17 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

  • दर्शक दीर्घा और लॉबी में भी बैठेंगे माननीय
  • दो विधायकों के बीच खाली होगी एक कुर्सी

देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी के बीच अब उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र की तैयारी अंतिम चरण में है. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत 20 अगस्त से हो रही है. मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी एहतियात को लेकर वे सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं. यूपी विधानसभा के स्पीकर ने बताया कि वे 18 अगस्त को विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे. इसके बाद 19 अगस्त को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

महाराष्ट्रः विधानसभा का मॉनसून सत्र फिर स्थगित, 7 सितंबर से होगा शुरू

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सदन में विधायकों की सीट के बीच एक सीट का गैप रहेगा. लॉबी एरिया और दर्शक दीर्घा का भी उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार छह महीने के अंदर सत्र बुलाना जरूरी है. इसीलिए तीन दिन का सत्र बुलाया गया है.

Advertisement

संसद की नई इमारत बनाने के लिए रेस में है राम मंदिर बनाने जा रही ये कंपनी

विधानसभा सभा के स्पीकर ने कहा कि सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के भी इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों ने सहयोग करने की बात की है. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र बुलाने के लिए भी तैयारियां जोरों पर हैं. संसद में भी सांसदों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा और चैंबर का उपयोग किए जाने की योजना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement