Advertisement

कोरोना वायरस: डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर सवार भारतीय जल्द आ सकेंगे घर, सभी टेस्ट निगेटिव

रिपोर्ट में सभी नागरिक कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए हैं. यानी अब कोई भी भारतीय इस बीमारी की चपेट में नहीं है. सभी लोग अब जल्द अपने घर वापस जा सकते हैं. अन्बलगन वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहें हैं और बता रहे हैं कि अब वो भी जल्द अपने घर जा सकेंगे.

कोरोना वायरस: जल्द लौट सकेंगे भारतीय कोरोना वायरस: जल्द लौट सकेंगे भारतीय
अक्षया नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

  • क्रूज पर मौजूद चालक दल के सदस्य ने जारी किया वीडियो
  • जहाज पर मौजूद सभी भारतीयों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

जापान के डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर मौजूद चालक दल के सदस्य अन्बलगन ने एक नया वीडिया जारी किया है. तमिलनाडु में मदुरै के रहने वाले अन्बलगन ने बताया है कि जहाज पर मौजूद सभी भारतीयों की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में सभी नागरिक कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए हैं. यानी अब कोई भी भारतीय इस बीमारी की चपेट में नहीं है. सभी लोग अब जल्द अपने घर वापस जा सकते हैं. अन्बलगन वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहें हैं और बता रहे हैं कि अब वो भी जल्द अपने घर जा सकेंगे.

Advertisement

इससे पहले 16 फरवरी को जब इस क्रूज की रिपोर्ट आई थी तो उसमें और 70 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. यानी तब तक जहाज पर कुल 355 लोग इस वायरस से ग्रसित पाए गए थे. ऐसे में ताजा वीडियो एक राहत देने वाली खबर है.

बता दें, डायमंड प्रिंसेस क्रूज चार फरवरी से जापान पोर्ट पर रुका हुआ है क्योंकि हांगकांग में उतरने वाला एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. बाद में जहाज पर सवार सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की गई. जिसमें दो भारतीयों के सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद दोनों भारतीय नागरिकों ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई थी.

चीन में मरने वालों की संख्या 2,835 हुई

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रकोप चीन में देखा गया जहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,251 हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उन्हें चीन में शुक्रवार को कोरोनो संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, हुबेई प्रांत में 45, बीजिंग और हेनान में एक-एक की मौत हुई है. आयोग ने कहा कि शुक्रवार को 248 नए संदिग्ध मामले सामने आए. शुक्रवार को, ठीक होने के बाद 2,885 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर मामलों की संख्या 288 से घटकर 7,664 हो गई.

और पढ़ें- CoronaVirus: चीन से आए 112 लोगों के लिए नमूने, 14 दिन तक होगी जांच

आयोग ने कहा कि 1,418 लोगों के अभी भी वायरस से संक्रमित होने का संदेह है. ठीक होने के बाद कुल 39,002 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

आयोग ने कहा कि 658,587 लोगों के संक्रमित मरीजों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है, उनमें से 10,193 को शुक्रवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 58,233 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement