Advertisement

कोरोना: मास्क किसके लिए जरूरी, क्या बरतें सावधानियां? पढ़ें- हर सवाल का जवाब

कोरोना वायरस के असर से बचने के लिए लोगों की ओर से कई तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क पहनने से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए हैं और बताया है कि किसे मास्क पहनना चाहिए.

मास्क को लेकर सरकार ने दूर की शंकाएं (फोटो: PTI) मास्क को लेकर सरकार ने दूर की शंकाएं (फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

  • भारत में कोरोना वायरस के 126 केस
  • सरकार ने मास्क पहनने पर दी सफाई
  • किसे पहनना जरूरी है मास्क, सरकार ने बताया

कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं और सरकार से लेकर एक्सपर्ट्स हर कोई लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. भीड़ वाले इलाके में जाने से बचने को कहा जा रहा है, लोगों से हाथ ना मिलाने को कहा जा रहा है. इस बीच लोगों के बीच एक आशंका ये भी है कि क्या वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है? क्या हर किसी को मास्क पहनना चाहिए? अब इन शंकाओं को दूर करने के लिए खुद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी साझा की गई है और बताया गया है कि किसे और कब मास्क पहनना चाहिए.

Advertisement

सवाल: मास्क कब पहनना चाहिए?

हर किसी को मास्क पहनना जरूरी नहीं है, मास्क तभी पहनें..

• जब आपके में कुछ संक्रमण हो (खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ)

• आप कोरोना वायरस से पीड़ित या संदिग्ध किसी मरीज़ की देखभाल कर रहे हो. (नर्स या परिवार का सदस्य)

• आप किसी ऐसी जगह पर हो जहां पर कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति हो.

ये भी पढ़ें—7000 मौतें, US में कर्फ्यू, फ्रांस में लॉकडाउन, कोरोना के सामने घुटनों के बल दुनिया

मास्क पहनते वक्त किन बातों का ध्यान रखें?

• मास्क को अनफोल्ड करें, ध्यान रखें कि दोनों हिस्से एक दूसरे से अलग हों.

• मास्क को इस तरह पहनें कि आपका मुंह, नाक, थोढी ढक जाए. ध्यान रखें कि मास्क के बीच में कोई गैप ना हो.

• इस्तेमाल के दौरान मास्क को ना छुएं.

Advertisement

• मास्क को अपने गले पर ना लटकाएं.

• अगर मास्क गीला हो जाए तो उसे 6 घंटे के अंदर बदल दें.

• इस्तेमाल किए गए मास्क को प्रयोग में ना लाएं. इस्तेमाल किया गया मास्क हमेशा बंद कूड़ेदान में डाल दें.

• मास्क को हटाते समय शरीर के किसी दूषित हिस्से को ना छुएं.

• मास्क को हटाने के बाद अपने हाथ को साबुन और पानी को धोएं या फिर एल्कोहेल वाले सैनेटाइज़र से हाथ साफ करें.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर नई हेल्पलाइन भी जारी की है. नई हेल्पलाइन 1075 पर 24 घंटे संपर्क करने की सुविधा रहेगी. इसके पहले मंत्रालय की ओर से 011-23978046 नंबर भी जारी किया जा चुका है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement