Advertisement

होमवर्क नहीं होने पर टीचर ने छात्र को प्रेस से जलाया

वाराणसी में एक टीचर ने होमवर्क करके नहीं आने पर मासूम बच्चे का हाथ और पैर प्रेस से जला दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर IPC की धारा 323 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. छात्र का मेडिकल भी करा लिया गया है.

एक टीचर ने मासूम बच्चे का हाथ और पैर प्रेस से जला दिया. एक टीचर ने मासूम बच्चे का हाथ और पैर प्रेस से जला दिया.
aajtak.in
  • वाराणसी,
  • 02 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

वाराणसी में एक टीचर ने होमवर्क करके नहीं आने पर मासूम बच्चे का हाथ और पैर प्रेस से जला दिया. पुलिस ने पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर IPC की धारा 323 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. छात्र का मेडिकल भी करा लिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के नीलकंठ इलाके में रहने वाला कृष्ण प्रजापति चौक की रहने वाली एक महिला टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाता था. गुरुवार की शाम को वह ट्यूशन पढ़ने गया हुआ था. टीचर बच्चे से होमवर्क दिखाने को कहा, लेकिन पूरा नहीं था.

पीड़ित की मां सरिता देवी ने बताया कि इस बात से टीचर को गुस्सा आ गया. उसने बच्चे का हाथ-पैर बांध कर प्रेस से जला दिया. रोता हुआ कृष्ण अपने घर पहुंचा. उसके बाद वह उसे लेकर थाने पहुंची. मेडिकल के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement