Advertisement

कभी आउट नहीं होता कॉटन के कुर्तों का फैशन

कॉटन के कुर्ते गर्मी के मौसम में लड़कियों की पहली पसंद होते हैं. इनके सिंपल और क्‍लासी लुक को ऐसे दें ग्‍लैमरस टच...

सदाबहार कॉटन के कुर्ते सदाबहार कॉटन के कुर्ते
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

गर्मी के मौसम में फैशन और कंफर्ट दोनों का खास ख्‍याल रखना होता है और ऐसे में फैब्रिक की अनदेखी नहीं की जा सकती है. कॉटन के कुर्ते कंफर्ट और स्‍टाइल दोनों का परफेक्‍ट कॉम्ब‍िनेशन होते हैं. फिर चाहे आप इन्‍हें एथनिक लुक में पहनें या फिर स्‍टाइलिश लुक कैरी करें.

आइए जानें कैसे आप कॉटन के कुर्ते में भी फैशनेबल दिख सकती हैं... 

Advertisement

- कॉटन के प्‍लेन कुर्ते को अपनी पसंद की जींस के साथ मैच करें और अगर कुर्ता हल्‍के रंग का है तो आप इसके साथ स्‍कार्फ भी कैरी कर सकती हैं.

- पार्टी में जाना है और कुछ तड़क-भड़क नहीं पहनना चाहती है तो डार्क कलर की डिजाइनर लॉन्‍ग कुर्ती को उसके कंट्रास से मैच करती स्‍ट्रेट पैंट के साथ पहनें. ग्‍लैमरस लुक के लिए पार्टी वेयर हाई हील्स पहन सकती हैं. अपने इस लुक को आप एसेसरीज के जरिए और भी चार्मिंग बना सकती हैं. जैसे: कानों में बोल्‍ड ईयररिंग्‍स पहनकर, स्टोन का नेकपीस पहनकर.

- एथनिक लुक हर जगह जंचता है फिर चाहे ऑफिस हो या फिर कॉलेज. कुर्ते लुक को परफेक्‍ट बनाने के लिए कान में बड़े झुमके पहनें और आप चाहें तो कोल्‍हापुरी चप्‍पल या फिर फैंसी मोजड़ी भी पहन सकती हैं.

Advertisement

- कॉटन की शॉर्ट कुर्तियों को धोती पैंट और पटियाला सलवार के साथ भी पहना जा सकता है लेकिन ये फेस्टिवल लुक के लिए ज्‍यादा बेहतर रहती हैं.

- लॉन्‍ग कुर्तों को प्लाजो पैंट्स या फिर लॉन्‍ग स्‍कर्ट के साथ भी मैच किया जा स‍कता है. यह ड्रेसिंग स्‍टाइल आपको आर्टिस्टिक लुक देने का काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement