Advertisement

उपचुनाव: BJP ने 10 में से 5 सीटेें, तो कांग्रेस ने जीतीं 3, दिल्ली में AAP की जमानत जब्त

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर जारी है. बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.  वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर
जावेद अख़्तर/रोशनी ठोकने/हेमेंद्र शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. उपचुनाव में भी बीजेपी की लहर जारी है. बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि अटेर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है.

दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है. मनजिंदर सिंह सिरसा ने 14652 मतों से कांग्रेस उम्मीदवार को हराया. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई.

Advertisement

10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट:
राजौरी गार्डन, दिल्ली- BJP जीती
बांधवगढ़, मध्यप्रदेश- BJP जीती
भोरंज, हिमाचल प्रदेश- BJP जीती
भीमाजी, असम- BJP जीती
धौलपुर, राजस्थान- BJP जीती
नंजनगुड, कर्नाटक- CONGRESS जीती
गुंडलुपेट, कर्नाटक- CONGRESS जीती
अटेर, मध्यप्रदेश- CONGRESS जीती
लिट्टीपाड़ा, झारखंड- JMM जीती
कांथी दक्षिण, पं. बंगाल- TMC जीती

हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अनिल धीमान ने जीत दर्ज की. अनिल ने कांग्रेस की उम्मीदवार प्रोमिला देवी को 8,290 मतों से हराया. धीमान को कुल 24,453 वोट मिले.

असम की धीमाजी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रनोज पेगु को जीत हासिल हुई. उन्होंने कांग्रेस के बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया. रनोज पेगु को 75,217 वोट मिले. इस सीट से बीजेपी विधायक प्रदान बरुआ लखीमपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे जिसके बाद ये सीट खाली हो गई थी.

Advertisement

राजस्थान के धौलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शोभारानी कुशवाहा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता बनवारी लाल शर्मा को 38,673 मतों से पराजित किया. यह सीट पिछले साल खाली हुई थी, जब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक बनवारी लाल कुशवाहा हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए थे और इस कारण अयोग्य करार दिए गए थे. दिलचस्प बात यह है कि बीजेपी ने दोषी बसपा नेता की पत्नी शोभा रानी कुशवाहा को यहां से टिकट दिया, जिन्होंने इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल कर ली है.

कर्नाटक में कांग्रेस ने नानजनगुड़ और गुंडलूपेट विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की है. नानजनगुड़ में कांग्रेस के कलाले एन केशवमूर्ति ने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के वी श्रीनिवास प्रसाद को 21,000 से ज्यादा वोटों से हराया. वहीं गुंडलूपेट में कांग्रेस की गीता महादेवप्रसाद ने बीजेपी के सीएन निरंजन कुमार पर 10,000 से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की. दोनों सीटों पर पहले भी कांग्रेस का ही कब्जा था. राज्य में विधानसभा चुनावों में करीब एक साल का ही वक्त है ऐसे में इस उपचुनाव के लिये कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने बड़ी तैयारी की थी.

इसके अलावा मध्य प्रदेश की अटेर सीट पर कांग्रेस ने एक बार से कब्जा जमाया है. यहां कांग्रेस के हेमंत कटारे ने बीजेपी उम्मीदवार अरविंद भदोरिया को 857 वोटों से मात दी. वहीं झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के साइमन मरांडी 13 हजार वोटों से जीती दर्ज की है, जबकि पश्चिम बंगाल के कांठी दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार चंद्रिमा भट्टाचार्य ने जीत दर्ज की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement