
दिवाली को मात्र दो दिन बचे हैं और देश के कई शहर अभी से ही प्रदूषण से मार झेल रहे हैं. शुक्रवार को 6 शहरों में वायु की गुणवत्ता का इंडेक्स- एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ऊपर चला गया. इन छह में से पांच शहर तो हरियाणा के ही थे.
क्या है एक्यूआई 300?
जानकारी के अनुसार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 201 से 300 के बीच 'खराब' और 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' श्रेणी में आ जाती है. ज्यादा देर तक ऐसी हवा में सांस लेने से श्वास की परेशानियां हो सकती हैं. वहीं 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के दैनिक एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) औसत को आंकते हुए इंडिया टुडे डाटा इंटेलिजेंस यूनिट ने पाया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर शहरों ने इस हफ्ते सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई दर्ज किया गया.
ये सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर
देश में सबसे जहरीली हवा मुजफ्फरनगर की. पिछले कुछ समय से जहरीली हो चुकी मुजफ्फरनगर की हवा अब और खतरनाक हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 289 रहा. मुज़फ्फरनगर के बाद आते हैं गाजियाबाद(287), हरियाणा के सिरसा(286), यमुनानगर(284) और पानीपत(283), मुरादबाद (270.75), मेरठ(270.6), लखनऊ(265.4), करनाल(264.8) और नॉएडा(263.8) भी सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल थे.
AQI 200 वाला दिल्ली एकमात्र महानगर
महानगरों की बात करें तो दिल्ली एकमात्र महानगर था जिसका औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 से ऊपर रहा. दिल्ली शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स इस हफ्ते औसतन 258 रहा. दिल्ली के बाद अहमदाबाद(190), कोलकाता(137) और चंडीगढ़(122) में भी हवा कुछ ज्यादा अच्छी नहीं थी. हालांकि देश के पश्चिमी और दक्षिणी इलाकों में हवा अच्छी और संतोषजनक थी. चेन्नई(69.2), कोयम्बटूर(86.25), हैदराबाद(64) मुंबई(57.8) और बेंगलुरु(49.6) का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) से नीचे ही रहा.