Advertisement

यूपीः दंपति को पीटकर लूट लिए गहने और नकदी

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हथियारों से लैस लुटेरों ने एक दंपति के घर में घुसकर नकदी और गहने लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने दंपति की जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • एटा,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हथियारों से लैस लुटेरों ने एक दंपति के घर में घुसकर नकदी और गहने लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने दंपति की जमकर पिटाई भी की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

लूट की यह घटना एटा जिले के सलवाहनपुर गांव की है. जहां एक परिवार रात में खाना खाने के बाद सो रहा था. पुलिस ने बताया कि देर रात बदमाशों ने पीड़ित परिवार के घर धावा बोल दिया. आरोपियों ने लूटपाट कर भागने से पहले घर में मौजूद दंपति की जमकर पिटाई की.

Advertisement

बदमाशों ने पीड़ितों को मकान में बंधक बना लिया और फिर घर में रखी नकदी और गहने लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंच गई.

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि लुटेरों ने घर में रखी 2,000 रपये की नकदी और सोने, चांदी के आभूषण लूट लिए. पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement