Advertisement

बिहार: रेप के आरोपी MLA को सरेंडर के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम

नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बीते ग्यारह दिनों से विधायक के साथ इस मामले की मास्टरमाइंड सुलेखा की भी पुलिस तलाश कर रही है.

नालंदा से विधायक राजबल्लभ यादव नालंदा से विधायक राजबल्लभ यादव
स्‍वपनल सोनल
  • नालंदा,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:22 PM IST

नाबालिग से रेप के आरोपी नवादा विधायक राजबल्लभ यादव के घर की कुर्की जब्ती पर कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. आरजेडी से निलंबित चल रहे विधायक को कोर्ट ने सरेंडर करने के लिए तीस दिन का अल्टीमेटम दिया है. इसके साथ ही बिहारशरीफ कोर्ट ने पुलिस को इश्तेहार चिपकाने का भी आदेश दिया है.

गौरतलब है कि नवादा विधायक राजबल्लभ यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बीते ग्यारह दिनों से विधायक के साथ इस मामले की मास्टरमाइंड सुलेखा की भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस को शक है कि गिरफ्तारी के डर से राजबल्लभ और सुलेखा दोनों कहीं भूमिगत हो गए हैं.

Advertisement

क्या है मामला
रेप की यह घटना 6 फरवरी की बताई जाती है. बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ला स्थित पड़ोस की एक महिला ने छात्रा को जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने विधायक के हवाले कर दिया था. बाद में छात्रा महिला थाने में शि‍कायत लेकर पहुंची. इसके मुताबिक विधायक ने छात्रा को घटना के बारे में किसी को भी न बताने के लिए 30 हजार रुपये का लालच भी दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement