
साउथ इंडियन एक्ट्रेस तृषा कृष्णन और उनकी मां उमा कृष्णन के खिलाफ कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी कर दिया है. 2005 में उमा ने एक मैगजीन के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था और आरोप लगाया था कि मैगजीन में उनकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो पब्लिश की गई थी.
केस लंबे समय से पेंडिंग था, जिसे देखते हुए तृषा ने इसे वापस लेने का फैसला किया. तृषा ने कोर्ट में इस केस को वापस लेने के लिए अर्जी दाखिल की और कहा कि पब्लिश की गई तस्वीरें उनकी नहीं थीं.
कोर्ट ने जब भी इस केस की सुनवाई की ये दोनों मां-बेटी वहां नहीं पहुंची. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने इन दोनों के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी कर दिया.