Advertisement

पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र हत्याकांड में सोमवार को कोर्ट सुना सकती है फैसला

पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की करीब 39 साल पहले हुई हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट का फैसला आ सकता है. 1975 में तत्कालीन रेलमंत्री मिश्र की बिहार में हत्या कर दी गई थी.

ललित नारायण मिश्र (फाइल फोटो) ललित नारायण मिश्र (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की करीब 39 साल पहले हुई हत्या के मामले में सोमवार को कोर्ट का फैसला आ सकता है. 1975 में तत्कालीन रेलमंत्री मिश्र की बिहार में हत्या कर दी गई थी. 

जिला न्यायाधीश विनोद गोयल ने 12 सितंबर को इस सनसनीखेज हत्याकांड के मुकदमे की सुनवाई पूरी की थी. इस मुकदमे में अंतिम बहस सितंबर, 2012 में शुरू हुई थी. उन्होंने सीबीआई और चार अभियुक्तों के वकील की दलीलें सुनने के बाद फैसले के लिये 10 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी.

Advertisement

बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर दो जनवरी, 1975 को एक समारोह के दौरान बम विस्फोट हुआ था. तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र विस्फोट में बुरी तरह जख्मी हो गए थे और अगले दिन उनका निधन हो गया था. इस हत्याकांड की सुनवाई के दौरान अभियोजन के 161 गवाहों और बचाव पक्ष के 40 से अधिक गवाहों की गवाही हुई.

इस हत्याकांड में आनंद मार्ग समूह के चार सदस्यों के साथ ही उस वक्त 24 साल के रहे वकील रंजन द्विवेदी का भी आरोपी के रूप में नाम शामिल था. रंजन के अलावा इस मामले में संतोषानंद अवधूत, सुदेवानंद अवधूत और गोपालजी अभियुक्त हैं. एक अभियुक्त की मुकदमे की सुनवाई के दौरान ही मृत्यु हो गई थी.

इन अभियुक्तों ने इस हत्याकांड में उनके खिलाफ चल रहा मुकदमा निरस्त करने के लिये सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 17 अगस्त, 2012 को उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा था कि 37 साल तक मुकदमे की सुनवाई पूरी नहीं हो सकने के आधार पर इसे खारिज नहीं किया जा सकता है.

Advertisement

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement