Advertisement

एसिड अटैक पीड़ितों के जख्म पर कोर्ट का मरहम

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने एसिड अटैक पीड़ितों के जख्मों पर मरहम रखते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के इलाज के लिये कदम उठाए जाने चाहिए, क्योंकि वे लोग हर रोज तकलीफ से गुजरते हैं. वह कड़वा अनुभव सारी जिंदगी उनका पीछा करता है.

हाई कोर्ट ने एसिड अटैक पीड़ितों के जख्मों पर लगाया मरहम. हाई कोर्ट ने एसिड अटैक पीड़ितों के जख्मों पर लगाया मरहम.
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 25 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने एसिड अटैक पीड़ितों के जख्मों पर मरहम रखते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के इलाज के लिये कदम उठाए जाने चाहिए, क्योंकि वे लोग हर रोज तकलीफ से गुजरते हैं. वह कड़वा अनुभव सारी जिंदगी उनका पीछा करता है.

जस्टिस सुधीर कुमार सक्सेना द्वारा 19 अगस्त को दिये गये आदेश में राज्य सरकार से तेजाब हमलों के शिकार लोगों को मुआवजे के भुगतान के संबंध में हलफनामे पर जवाब देने को कहा गया है.

इसके अलावा शपथपत्र में तेजाब की सामान्य बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिये उठाये गये कदमों का जिक्र करने के निर्देश भी दिये गये हैं. कोर्ट ने लखनऊ के एसिड अटैक के मामले में दोषी करार दिए गए मुहम्मद कलीम नामक व्यक्ति की याचिका पर यह आदेश दिया है.

एसिड अटैक करने के जुर्म में 10 साल कैद की सजा पाए कलीम ने इस मामले में अपनी जमानत की अपील की थी. वह 27 जुलाई, 2010 से जेल में है. कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा कि कलीम से जुड़े मामले में पीड़ित को क्यों ना तीन लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement