Advertisement

कोयला घोटाला: पूर्व कोयला सचिव और 5 अन्य पर आरोप तय करने का आदेश

मध्य प्रदेश में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता और पांच अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है.

कोयला घोटाला कोयला घोटाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

मध्य प्रदेश में कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले में विशेष अदालत ने गुरुवार को पूर्व कोयला सचिव एच. सी. गुप्ता और पांच अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया है.

अदालत ने जिन लोगों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए हैं, उनमें गुप्ता के अतिरिक्त दो वरिष्ठ लोक सेवक- के.एस. क्रोफा और के.सी. समरिया, आरोपी फर्म कमल स्पोंज स्टील एंड पावर लिमिटेड (केएसएसपीएल) के प्रबंध निदेशक पवन कुमार अहलूवालिया और चार्टड एकाउंटेंट अमित गोयल शामिल हैं.

Advertisement

विशेष सीबीआई न्यायाधीश भरत पराशर ने इन छह लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-120-बी (आपराधिक साजिश) 420 (धोखाधड़ी), 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वासघात) और भ्रष्टाचार निवारण कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत आने वाले कथित अपराधों के लिए मुकदमा चलाने का आदेश दिया.

अदालत ने आरोपियों के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय करने के लिए 14 अक्टूबर तारीख निर्धारित की है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement