Advertisement

श्रुति हासन नहीं करेंगी कोई नई फिल्म साइन: कोर्ट

एक्ट्रेस श्रुति हासन द्वारा डेट्स का हवाला देकर एक तमिल-तेलुगु फिल्म नहीं करने का फैसला करना उन्हें अब महंगा पड़ सकता है. मीडिया और एंटरटेनमेंट हाउस 'पिक्चर हाउस मीडिया' ने श्रुति हासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Shruti Hassan Shruti Hassan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

एक्ट्रेस श्रुति हासन द्वारा डेट्स का हवाला देकर एक तमिल फिल्म नहीं करने का फैसला करना उन्हें अब महंगा पड़ सकता है. मीडिया और एंटरटेनमेंट हाउस 'पिक्चर हाउस मीडिया' ने श्रुति हासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

जारी किए गए बयान में कहा गया है कि , 'श्रुति हसन ने इस द्विभाषीय फिल्म में काम करने के लिए कान्ट्रैक्ट एग्रीमेंट कर लिया था, लेकिन वह एक ही समय पर दो फिल्मों की शूटिंग का हवाला देकर इस प्रोजेक्ट से पीछे हट गईं, जो एक फिल्मी बहाना है. डेट्स के बारे में उनसे पहले ही बातचीत की जा चुकी थी और उनकी सुविधा के मुताबिक ही कार्यक्रम तय किया गया था.'

Advertisement

कंपनी ने दावा किया है कि‍,  श्रुति के गैरपेशेवर रुख के कारण कंपनी के समय, धन, प्रतिष्ठा का नुकसान हुआ है. इस संबंध में जारी बयान के अनुसार, 'पिक्चर हाउस मीडिया ने इस तरह के गैरपेशेवर रवैये को फिर नहीं दोहराने और हितधारकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रुति के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है. कंपनी के मुताबिक, श्रुति को कोई भी नई फिल्म साइन करने से रोकने के लिए एक आदेश पारित किया गया है. सिविल कोर्ट के जज ने इस मामले के चलते श्रुति को कोर्ट के अगले आदेश तक कोई भी नई फिल्म साइन ना करने का आदेश जारी किया है. इसके अलावा पुलिस को मामले की जांच करने का निर्देश भी दिया गया है.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement