Advertisement

VIDEO: डेविड वॉर्नर ने मुंडवाया सिर, अब कोहली को दिया चैलेंज

डेविड वॉर्नर ने इस चैलेंज को पूरा करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अपने साथ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जो बर्न्स, ट्रेविस स्मिथ, पियर्स मोर्गन, एडम जाम्पा और मार्कस स्टोयनिस को भी नॉमिनेट किया.

David Warner David Warner
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया. वीडियो में डेविड वॉर्नर ने अपने सिर को शेव कर लिया. मंगलवार को डेविड वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर कर फैंस को चौंका दिया.

इस वीडियो को शेयर करते हुए वॉर्नर ने कैप्शन में लिखा, 'कोरोना के खिलाफ फ्रंड लाइन में खड़े होकर जो लोग हमारे लिए काम कर रहे हैं, उनके समर्थन के लिए मुझे सिर शेव करने के लिए नॉमिनेट किया गया था. मुझे याद आता है कि पिछली बार जब मैंने ऐसा किया था तो मेरा डेब्यू था. आपको यह पसंद आया या नहीं.'

Advertisement

डेविड वॉर्नर ने इस चैलेंज को पूरा करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और अपने साथ खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, जो बर्न्स, ट्रेविस स्मिथ, पियर्स मोर्गन, एडम जाम्पा और मार्कस स्टोयनिस को भी नॉमिनेट किया.

ये भी पढ़ें- VIDEO: पंड्या ब्रदर्स ने घर को बनाया क्रिकेट का मैदान, ऐसे कर रहे मस्ती

कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोविड-19 से पीड़ित लोगों की संख्या 4460 तक पहुंच गई है. वॉर्नर के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी हलचल देखने को मिली है.

डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से पूछा था कि इस बोरिंग समय में वे क्या करें? डेविड वॉर्नर ने ट्वीट किया, 'घर में क्या किया जाए, मेरे पास अब आइडिया खत्म हो रहे हैं.'

Advertisement

डेविड वॉर्नर के इस सवाल पर भारतीय फैंस ने उनके जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. कुछ फैंस ने डेविड वॉर्नर को सलाह देते हुए कहा कि वह रामायण और महाभारत देख सकते हैं. कुछ फैंस ने कहा कि वह तेलुगु सीख सकते हैं.

आपको बता दें कि वॉर्नर को इस आईपीएल सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी वापस मिली थी. बॉल टेंपरिंग के कारण उन पर 2018 में बैन लगा था. जबकि पिछले सीजन में वह केन विलियमसन और भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी में खेले थे. आईपीएल पर कोरोना वायरस के कारण संकट के बादल हैं. वॉर्नर भारत में काफी लोकप्रिय हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement