Advertisement

IPL 2020: इस वजह से विदेशी खिलाड़ियों का वीजा होगा रद्द

सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा.

IPL-2020 IPL-2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

  • ...तो क्या आईपीएल के मैच भी होंगे खाली स्टेडियम में?
  • 14 मार्च को होगी IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए सरकार की वीजा पाबंदियों के कारण कोई भी विदेशी खिलाड़ी इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए 15 अप्रैल तक उपलब्ध नहीं होगा. बीसीसीआई सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी, जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर संशय के बादल छा गए हैं.

Advertisement

बीसीसीआई सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं. सरकार के निर्देशों के अनुसार वे 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते.’

अब खाली स्टेडियम में होंगे सचिन वाली वर्ल्ड सीरीज के मैच

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए हैं. राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है.

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 60 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

वीजा पर 15 अप्रैल तक बैन, IPL में फॉरेन प्लेयर्स के शामिल होने पर ग्रहण

Advertisement

आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा. सूत्र ने कहा, ‘सभी फैसले मुंबई में संचालन परिषद की बैठक में किए जाएंगे.’ एक विकल्प यह भी है कि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल को खाली स्टेडियम में कराया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement