Advertisement

ऋतिक रोशन के डॉगी ने दिया घर पर रहने का मैसेज, इंस्टा पर पोस्ट वायरल

ऋतिक रोशन के अलावा तमाम ऐसे दिग्गज सितारे हैं जो कोरोना वायरस के साथ जंग में आगे आए हैं. ऋतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन को 20 लाख रुपए डोनेट किया है.

ऋतिक रोशन और उनका डॉगी ऋतिक रोशन और उनका डॉगी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

वैश्विक महामारी COVID-19 से लड़ने के लिए हर देश जी जान लगा रहा है. सेलेब्स से लेकर राजनेता तक सभी लगातार लोगों से ये रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि वे अपने घरों में ही रहें. इसी क्रम में बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने भी कुछ अलग अंदाज में फैन्स से घरों में रहने की अपील की है. ऋतिक ने अपने डॉगी की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. फोटो में ऋतिक जिम में लेटे नजर आ रहे हैं जबकि उनका डॉगी चलकर कैमरा के पास आ रहा है.

Advertisement

ऋतिक फोटो फुल स्लीव टीशर्ट और कैप पहने नजर आ रहे हैं और वह योगा मैट पर लेटे हुए हैं. ऋतिक ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- जेन कहना चाहता है कि घर पर रहिए. जैसे उसके डैडी अभी रह रहे हैं. ऋतिक और उनके डॉगी की ये तस्वीर वाकई काफी क्यूट है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है. फोटो को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार लाइक और शेयर किया जा चुका है. तस्वीर के कमेंट बॉक्स में लोगों ने अपनी राय लिखी है.

बता दें कि ऋतिक रोशन के अलावा तमाम ऐसे दिग्गज सितारे हैं जो कोरोना वायरस के साथ जंग में आगे आए हैं. ऋतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 20 लाख रुपए डोनेट किया है. एक सूत्र ने बताया - 'इस मुश्किल वक्त में ऋतिक ने महाराष्ट्र सरकार को मदद की है, ताकि इस महामारी को फैलने से बचाया जा सके. वे BMC वर्कर्स और दूसरे केयरटेकर्स जो इस वक्त बाहर हैं को मदद करने के तरीके ढूंढ ही रहे थे. और इसलिए उन्होंने सहायतार्थ 20 लाख रुपए दान किए हैं'.

Advertisement

कोरोना मरीजों के लिए पुराने घर को अस्पताल बनाना चाहते हैं कमल हासन

कोरोना के खिलाफ जंग में महेश बाबू के बाद प्रभास ने भी डोनेट किए 1 करोड़

महाराष्ट्र सरकार को कहा धन्यवाद

ऋतिक ने भी ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा - 'महाराष्ट्र सरकार को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है. ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं'. धनराशि डोनेट करने के अलावा ऋतिक ने BMC वर्कर्स और केयरटेकर्स के बीच N95 और FFP3 मास्क भी बांटे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement