Advertisement

भारत का श्रीलंका दौरा रद्द, दोनों बोर्ड ने माना- अभी नहीं खेल सकते सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है.

BCCI headquarters in Mumbai (PTI) BCCI headquarters in Mumbai (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा गुरुवार को रद्द कर दिया गया. दोनों बोर्ड का कहना है कि मैचों के आयोजन के लिए अभी स्थिति व्यावहारिक नहीं है. भारत को जून से श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं पर तीन वनडे इंटरनेशनल और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी, जो जुलाई तक चलनी थी.

Advertisement

मैचों की तिथि को अंतिम रूप नहीं दिया गया था. एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘मौजूदा स्थिति में जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना संभव नहीं है.’ श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की विज्ञप्ति में भी सीरीज के रद्द होने की पुष्टि की गई.

विंडीज के कप्तान की दो टूक- हम बलि का बकरा नहीं, स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं

एसएलसी ने कहा, ‘बीसीसीआई ने श्रीलंका क्रिकेट को सूचित किया है कि कोविड-19 महामारी को लेकर मौजूदा स्थिति को देखते हुए तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा.’

सीरीज के रद्द होने की उम्मीद की जा रही थी, क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक ट्रेनिंग शुरू नहीं की है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. देश में इस संक्रमण से अब तक आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement