Advertisement

कोरोना इफेक्ट: US Open से हटीं दुनिया की नंबर-1 खिलाड़ी ऐश बार्टी

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐशले बार्टी अमेरिकी ओपन से हट गई हैं. वह कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा करके जोखिम नहीं उठाना चाहतीं.

Aussie tennis player Ashleigh Barty (Getty) Aussie tennis player Ashleigh Barty (Getty)
aajtak.in
  • ब्रिस्बेन,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऐशले बार्टी अमेरिकी ओपन से हट गई हैं. वह कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा करके जोखिम नहीं उठाना चाहतीं. 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई बार्टी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने वाली अब तक की सबसे हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं.

Advertisement

बार्टी ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को ईमेल से भेजे बयान में कहा, ‘मेरी टीम और मैंने फैसला किया है हम वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन और अमेरिकी ओपन के लिए इस साल यात्रा नहीं करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे ये दोनों प्रतियोगिताएं पसंद हैं इसलिए यह मुश्किल फैसला था, लेकिन कोविड-19 के कारण अब भी काफी जोखिम है और मैं अपनी टीम और स्वयं को इस स्थिति में डालने को लेकर सहज नहीं हूं.’

ये भी पढ़ें... दो हफ्ते में खिलाड़ियों के 4 कोविड टेस्ट, 6 फीट दूर बैठेंगे कमेंटेटर, IPL को लेकर ऐसी तैयारी

बार्टी ने अब तक फैसला नहीं किया है कि वह पिछले साल जीते फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करेंगी या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement