Advertisement

'भारत के खिलाफ MCG की जगह अन्य स्थान पर हो सकता है बॉक्सिंग डे टेस्ट'

विक्टोरिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं, जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन पर्थ में करने का विकल्प खुला रखा है, जहां स्थिति नियंत्रण में है.

Australia Test captain Tim Paine (Getty) Australia Test captain Tim Paine (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

विक्टोरिया प्रांत में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के कारण भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाला बाक्सिंग डे (26 दिसंबर) टेस्ट मैच किसी अन्य स्थान पर आयोजित किया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने यह आशंका जताई है. विक्टोरिया में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं, जिसके कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का आयोजन पर्थ में करने का विकल्प खुला रखा है, जहां स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement

विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, ‘निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम सर्वश्रेष्ठ स्थल पर ढेर सारे दर्शकों के सामने मैच खेलना चाहते हैं. बॉक्सिंग डे जैसे बड़े दिन पर हर कोई एमसीजी में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है.’

ये भी पढ़ें ... क्रिस गेल बोले- टेस्ट ही बेस्ट, इसके अनुभव के आगे बाकी चीजें फीकीं

टिम पेन ने कहा, ‘उम्मीद है कि चीजें अनुकूल होंगी और हम ऐसा कर पाएंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास कुछ विश्वस्तरीय स्टेडियम हैं. अगर कुछ परिवर्तन करना हो तो हमारे पास काफी विकल्प हैं.’ अगर इस मैच की मेजबानी पर्थ को सौंपी जाती है, तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इसे ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित करने की योजना है.

Advertisement

ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए मैच एमसीजी में खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है. पेन ने हालांकि उम्मीद जताई कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अपने पारंपरिक स्थल एमसीजी पर ही होगा.

उन्होंने कहा, ‘वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि सब कुछ सही और व्यवस्थित हैं. हमें उम्मीद है कि आगामी ग्रीष्मकालीन सत्र में हम जहां भी खेलेंगे, वहां दर्शकों को आने की अनुमति होगी,’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement