Advertisement

छत्तीसगढ़ः बीजेपी नेता की गौशाला में भूख-प्यास से मरी 200 से ज्यादा गायें

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक की एक गोशाला में दो सौ से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. राजपुर गांव के ग्रामीणों ने इलाके के एसडीएम को शिकायत करके बताया है कि मृत गायों को गांव के एक सुनसान इलाके में दफना दिया गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
IANS
  • रायपुर,
  • 18 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक की एक गोशाला में दो सौ से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. राजपुर गांव के ग्रामीणों ने इलाके के SDM को शिकायत करके बताया है कि मृत गायों को गांव के एक सुनसान इलाके में दफना दिया गया है.

गांव के सरपंच सेवाराम साहू ने कहा कि भूखमरी के चलते 200 से ज्यादा गायों की मौत हुई है.

Advertisement

हफ्ते भर के भीतर 200 से ज्यादा गायों की मौत

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के राजपुर गांव स्थित इस गौशाला का संचालन स्थानीय बीजेपी नेता और नगर पालिका के उपाध्यक्ष हरीश वर्मा करते हैं. बताया जा रहा कि इस गौशाला में भूख और प्यास के चलते हफ्ते भर के भीतर दो सौ से ज्यादा गायों की मौत हो गई.

इस घटना की जानकारी गौशाला के संचालकों ने न तो प्रशासन को दी और ना ही पशुपालन विभाग और डाक्टरों को. गौशाला में गायों की स्थिति के बारे में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने वाले ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस गौशाला में ना तो चारा है और ना ही दाना-पानी और इसी वजह से गायों की मौत हुई है.  

डॉक्टरों की टीम ने गौशाला का दौरा

शिकायत मिलने के बाद सरकारी अफसरों ने गौशाला का दौरा किया. डॉक्टरों की एक टीम ने भी इस गौशाला का निरीक्षण किया. हालांकि दोनों ही विभागों ने अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है.

Advertisement

गौशाला प्रबंधन ने ग्रामीणों पर लगाया आरोप

इस बीच गौशाला प्रबंधन ने ग्रामीणों के आरोपों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि निशक्त और बीमार सिर्फ 13 गायों की मौत हुई है. उनके मुताबिक ग्रामीण राजनैतिक द्वेष के चलते उन पर झूठा आरोप मढ़ रहे हैं.  

इस गौशाला में लगभग साढ़े छह सौ गाय हैं और इनकी देखभाल के लिए राज्य गौसेवा आयोग से आर्थिक सहायता भी मिलती है, लेकिन हर महीने कितनी रकम मिलती है, इसका खुलासा ना तो प्रशासन ने किया है और ना ही गौशाला प्रबंधन ने.

रमन सिंह ने जताई चिंता, कांग्रेस ने की गिनती की मांग

कांग्रेस ने उन गायों की गिनती करवाने की मांग की है जिनकी मौत हुई और जिन्हें बिना जानकारी के गौशाला संचालकों ने खाली खेतों में दफना दिया.

राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने इलाके में स्थिति गौशालाओं का जायजा लेने का निर्देश दिया है.

- ANI के इनपुट के साथ

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement