Advertisement

दिल्ली पुलिस ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा में बनाए ये कड़े नियम

दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

delhi police delhi police
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या और दिल्ली के शाहदरा स्थित गांधी नगर इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 5 साल की बच्ची के साथ बलात्कार का मामला सामने आने पर सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम बनाते हुए जिले के सभी डीसीपी को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी डीसीपी अपने आस पास के स्कूलों के अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर संपर्क करें. ताकि सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को सलाह दी जा सके.

Advertisement

बच्ची से रेप पर बोले केजरीवाल- बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह शर्मनाक घटना, होंगे कड़े नियम लागू

ये हैं निर्देश

आस पास के स्कूलों में सुरक्षा को लेकर जो भी निरीक्षण किए जाएं उसकी सारी जानकारी रखना. साथ ही ध्यान रखें कि स्कूल सुरक्षा संबंधी सभी नियम का पालन कर रहा है या नहीं.

दिल्ली के स्कूलों का रियलिटी चेक, कितने सुरक्षित हैं आपके बच्चे

स्कूलों उन जगहों पर CCTV कैमरे जरूर लगे हो, जहां खतरे की आशंका हो.

स्कूलों में रखे जाने वाले ड्राइवर, सफाई कर्मचारी और बाकी स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन किया जाना चाहिए.

नोएडा के रेयान स्कूल में भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक का खुलासा

 जो भी स्टाफ स्कूल में नियुक्त हो, ध्यान रखें कि वह किसी ऑथोराइड एंजेसी से ही हो. साथ ही उस व्यक्ति के सारे रिकॉर्ड हो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement