Advertisement

चीन के 'गॉडफादर' बनेंगे शी जिनपिंग, CPC ने रखा संविधान में बदलाव का प्रस्ताव

कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर कल होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है. इससे आधुनिक चीन के सबसे शक्तिशाली शासक समझे जाने वाले 64 वर्षीय शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है.

शी जिनपिंग शी जिनपिंग
अजीत तिवारी
  • बीजिंग ,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

चीन की सत्तारुढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने संविधान से राष्ट्रपति के दो कार्यकाल की सीमा हटाने का प्रस्ताव रखा है. इससे संभवत: राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दूसरे कार्यकाल के बाद भी सत्ता में बने रहने का रास्ता खुल जाएगा. जिनपिंग का कार्यकाल 2023 तक है.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने देश के संविधान से इस उपबंध को हटाने का प्रस्ताव रखा है. इसमें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के कार्यकाल दो से ज्यादा नहीं होने का प्रावधान है.

Advertisement

कार्यकाल की सीमा हटाने के प्रस्ताव पर शनिवार होने वाले पार्टी के पूर्ण अधिवेशन में मुहर लग सकती है. इससे आधुनिक चीन के सबसे शक्तिशाली शासक समझे जाने वाले 64 वर्षीय शी जिनपिंग को असीमित कार्यकाल मिल जाने की संभावना है.

राष्ट्रपति शी ने पिछले साल सीपीसी की राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद पांच साल के अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की है. वह सीपीसी और सेना के भी प्रमुख हैं. पिछले साल 7 सदस्यीय जो नेतृत्व सामने आया था उसमें कोई भी उनका भावी उत्तराधिकारी नहीं है. ऐसे में इस संभावना को बल मिलता है कि शी का अपने दूसरे कार्यकाल के बाद भी शासन करने का इरादा है.

तब से पार्टी के सभी अंग ने पिछले तीन दशक से चले आ रहे सामूहिक नेतृत्व के सिद्धांत को दरकिनार कर उन्हें पार्टी का शीर्षतम नेता घोषित कर दिया है. शी 2013 में पार्टी के प्रमुख और राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे. बाद में उन्होंने सेना के प्रमुख की कमान भी संभाली थी.

Advertisement

वर्ष 2016 में सीपीसी ने आधिकारिक रुप से उन्हें ‘प्रमुख’ नेता का खिताब दिया था. पांच साल में एक बार होने वाली सीपीसी की कांग्रेस पिछले साल शी की विचारधारा को संविधान में जगह देने पर राजी हो गयी थी. यह सम्मान आधुनिक चीन के संस्थापक माओ त्से तुंग और उनके उत्तराधिकारी देंग शियोपिंग के लिए ही आरक्षित था.

वैसे शी के पूर्ववर्ती जियांग जेमिन और हू जिंताओ के विचार का संविधान में उल्लेख है लेकिन उनके नामों का जिक्र नहीं है. वर्तमान में शी या उनके चिंतन को चुनौती देने की किसी भी कोशिश को पार्टी के खिलाफ जाना माना जाएगा.

आज की घोषणा के महज कुछ मिनट बाद शिन्हुआ ने खबर दी कि पार्टी ने संविधान में शी का राजनीतिक सिद्धांत - नए युग के लिए चीनी विशेषताओं के साथ समाजवाद पर शी चिनफिंग विचार लिखने का प्रस्ताव रखा है. पार्टी ने नये सशक्त भ्रष्टाचार निरोधक निकाय ‘नेशनल सुपरवाइजरी कमीशन’ को संविधान में सरकार की नयी एजेंसी के रुप में शामिल करने की योजना बनायी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement