Advertisement

पश्चिम बंगाल: निर्माणाधीन पुल के पास टूटी क्रेन, एक की मौत, 10 घायल

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के फरक्का में एक निर्माणाधीन पुल के पास क्रेन टूटने से एक शख्स की मौत हो गई. वहीं हादसे में 10 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

निर्माणाधीन पुल के पास दुर्घटना (Photo- ANI) निर्माणाधीन पुल के पास दुर्घटना (Photo- ANI)
मनोज्ञा लोइवाल
  • मालदा,
  • 16 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

  • निर्माणाधीन पुल के पास क्रेन टूटने से हादसा
  • 1 की मौत, 1 की हालत गंभीर, कई घायल

पश्चिम बंगाल में मालदा जिले के फरक्का में एक निर्माणाधीन पुल के पास क्रेन टूटने से बड़ी दुर्घटना घट गई. दरअसल, खंभों को जमा करते हुए क्रेन टूट गई, जिससे कई मजदूर उसके नीचे फंस गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं घटना में दस से अधिक लोग घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल बचाव अभियान जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक से टकराकर वैन में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले

सभी घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना रविवार देर शाम 8 बजे की है. वहीं, क्रेन टूटने से आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से यातायात बाधित है.

इस हादसे की चपेट में कितने लोग आए हैं, अभी इसकी ठीक-ठीक जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. वहीं अभी घायलों की संख्या 10 से ज्यादा है. हालांकि, घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें- जामिया पर वीडियो वॉर: लाठियां बरसाती पुलिस के बाद आया पत्थर लिए छात्रों का VIDEO

7 लोगों की जलकर मौत

Advertisement

वहीं, यूपी के उन्नाव में भी देर शाम ट्रक और वैन की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई. घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुई है. पुलिस के मुताबिक सभी शवों को निकाल लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, ट्रक और मारुति वैन की आपस में टक्कर हो गई थी. दुर्घटना के बाद वैन में आग लग गई, जिसमें जलकर 7 लोगों की मौत हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement