Advertisement

दोबारा कब शुरू कराया जाए क्रिकेट..? युवराज सिंह ने दिया ये जवाब

कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं. युवराज सिंह ने भी अपनी राय रखी.

युवराज सिंह (फाइल फोटो) युवराज सिंह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिए, जब कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाए. खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिए सर्वोपरि होनी चाहिए. सभी खेलों की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद है.

कोविड-19 महामारी की वजह से विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं. युवराज ने एक पॉडकास्ट में कहा,‘मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है.’

Advertisement

युवराज ने कहा,‘इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढ़ता रहा, तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे.’ विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा.

ये भी पढ़ें ... कोहली-डिविलियर्स का ऐलान- IPL के ऐतिहासिक बल्ले को करेंगे नीलाम

उन्होंने कहा,‘ खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिए खेले, उस पर काफी दबाव रहता है. ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा.’ युवराज ने कहा ,‘जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे , पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं. आपका केला खाने का मन है, लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं , मुझे नहीं खाना चाहिए.’

Advertisement

उन्होंने कहा,‘आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे. आपका ध्यान खेल पर होना चाहिए, यह मेरी राय है. इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement