Advertisement

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर पर हमला, कोमा में गए

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर पर हमला किया गया, जिसके बाद वो कोमा में चले गए.

जेसी राइडर जेसी राइडर
आजतक वेब ब्‍यूरो
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

न्‍यूजीलैंड के क्रिकेटर जेसी राइडर पर हमला किया गया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वो कोमा में हैं.

जेसी राइडर पर बीती रात न्‍यूजीलैंड में 4 लोगों ने हमला किया. राइडर के सिरे में गहरी चोट लगी है. हमले के बाद वे कोमा में हैं. राइडर का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है.

Advertisement

कौन हैं जेसी राइडर
जेसी राइडर न्‍यूजीलैंड के बल्‍लेबाज हैं. जेसी टेस्‍ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैं और वन डे में जेसी ओपनिंग करते हैं. इसके साथ जेसी मीडियम पेस बोलर भी हैं. उन्‍होंने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2002 में अपने देश का प्रतिनिधित्‍व किया था.

जेसी राइडर का जन्‍म 6 अगस्‍त 1984 को न्‍यूजीलैंड में हुआ. जेसी का पहली बार राष्‍ट्रीय स्‍तर में चुनाव वर्ष 2007 में बांगलादेश के खिलाफ टी 20 चैरिटी मैच में हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement