Advertisement

क्रिकेट जगत को सदमा, बाउंसर से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की मौत

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 27 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज का मात्र 25 साल की उम्र में निधन हो गया. इसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी. टीम के डॉक्टर पीटर ब्रूकनेर ने एक बयान जारी करके ये दुखद खबर दी.

फिलिप ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 26 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 32.65 की औसत से कुल 1535 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने 25 मैचों में टीम का प्रतिनिधित्व किया. वनडे में उन्होंने 35.91 की औसत से 826 रन बनाए.

Advertisement

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट-शेफिल्ड शील्ड के एक मुकाबले के दौरान मंगलवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को सिर में एक बाउंसर गेंद लगी और वो मैदान पर गिर पड़े . फिलिप को गंभीर चोट आई थी और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हालांकि गुरुवार सुबह यह दुखद खबर आई.

एबॉट के बाउंसर पर ऐसे घायल हुए थे ह्यूज

इस खबर से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement