Advertisement

अपराधियों के आगे गिड़गिड़ाए डिप्टी CM सुशील मोदी, कहा- पितृपक्ष में न करें अपराध

एक तरफ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍य में अपराध को लगाम लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी अपराधियों के सामने नतमस्‍तक नजर आते हैं. 

अपराधियों के आगे गिड़गिड़ाए सुशील मोदी अपराधियों के आगे गिड़गिड़ाए सुशील मोदी
दीपक कुमार
  • पटना,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

ऐसा लगता है कि बिहार में अपराधियों के सामने नीतीश कुमार के सुशासन ने सरेंडर कर दिए हैं. दरअसल, रविवार को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार की अपराधियों ने गोलियों से भून कर हत्या कर दी. वहीं राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी गया में अपराधियों से हाथ जोड़कर अपील करते दिखे कि पितृपक्ष में कम से कम ये काम न करें.

Advertisement

सुशील मोदी ने कहा, ''मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़कर आग्रह करूंगा कि कम से कम पितृपक्ष में छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो आप कोई मना करे न करे, कुछ न कुछ करते रहते हैं और पुलिस वाले लगे रहते हैं. लेकिन कम से कम ये 15-16 दिन, ये जो धार्मिक उत्सव है इस उत्सव में कोई एक काम ऐसा न करिए जिससे बिहार की प्रतिष्ठा, गया जी की प्रतिष्ठा को नुकसान हो और यहां आने वाले लोगों को शिकायत करने का मौका मिले.''

वहीं सुशील मोदी के इस बयान पर राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने निशाना साधा है. तेजस्‍वी ने कहा कि ख़ुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनों में अपराधियो के पैर भी पकड़े तो हैरान नहीं होना.

बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर मर्डर को एके-47 से गोली मारकर हत्‍या कर दी गई.बाइक सवार बदमाशों ने शहर के पूर्व मेयर समीर कुमार को एके-47 से भून डाला. हमलवारों ने 50 से अधिक राउंड फायरिंग की. वारदात को अंजाम देकर हवा में फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए. इस दौरान पूर्व मेयर के ड्राइवर को भी कई गोली लगने से उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement