क्रोएशिया के विश्व कप हीरो ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को कहा अलविदा

अपनी आक्रामकता और मानसिक दृढ़ता के लिए कोचों का चहेता रहे मांडजुकिक दबाव के क्षणों में गोल करने में माहिर रहे. वह डेवर सूकर के बाद देश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं.

Advertisement
मांडजुकिक मांडजुकिक

विश्व मोहन मिश्र

  • पेरिस,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

क्रोएशिया के विश्व कप हीरो और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांडजुकिक ने 32 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की. क्रोएशिया के राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी.

महासंघ द्वारा जारी पत्र में मांडजुकिक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि अब मेरे लिए समय आ गया है. मैंने क्रोएशिया के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और क्रोएशिया फुटबॉल की सबसे बड़ी सफलता में मैंने योगदान दिया.’

Advertisement

जुवेंटस के इस खिलाड़ी ने कहा कि विश्व कप फाइनल में फ्रांस के खिलाफ 2-4 की हार से उपविजेता बनने से उन्हें नई ऊर्जा मिली, लेकिन उनके लिए यह बड़ा फैसला लेना आसान भी हो गया.

मांडजुकिक ने क्रोएशिया की ओर से 89 मैचों में 33 गोल दागे और डेवर सूकर के बाद वह देश के सबसे सफल खिलाड़ी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement