Advertisement

मौत से जंग लड़ रहा CRPF का 'चीता', 9 गोलियां खाकर भी किया आतंकी को ढेर

सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता मंगलवार को श्रीनगर के बांदीपुरा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे. श्रीनगर के सेना अस्पताल से उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. यहां उनके दिमाग का ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनके चेहरे और सिर पर कई गंभीर चोटें हैं. गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा था कि चीता की मदद के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

जिंदगी की जंग लड़ रहे सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता जिंदगी की जंग लड़ रहे सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

मंगलवार को बांदीपुरा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ अफसर चेतन चीता की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उन्हें दिल्ली के एम्स के ट्रॉमा सेंटर में रखा गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत स्थिर है. हालांकि वो अब भी खतरे से बाहर नहीं हैं. शनिवार को आर्मी चीफ बिपिन रावत भी अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचे.

Advertisement

बचाने की कोशिश जारी
सीआरपीएफ कमांडेंट चेतन चीता मंगलवार को श्रीनगर के बांदीपुरा में आतंकी मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए थे. श्रीनगर के सेना अस्पताल से उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया था. यहां उनके दिमाग का ऑपरेशन किया गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनके चेहरे और सिर पर कई गंभीर चोटें हैं. गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने शुक्रवार को कहा था कि चीता की मदद के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

बेमिसाल बहादुरी
मंगलवार की शाम को बांदीपुरा के खान मोहल्ला में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. चेतन चीता इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ जवानों की अगुवाई कर रहे थे. खबरों के मुताबिक आतंकियों को पहले ही ऑपरेशन की खबर मिल गई थी और उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया.

Advertisement

अपनी टुकड़ी को सबसे अगली कतार से लीड कर रहे चीता पर आतंकियों ने एक साथ 30 गोलियां दागीं. उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 गोलियां लगीं. इसके बावजूद चेतन ने आतंकियों पर 16 राउंड फायर किये और एक आतंकी को ढेर किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement