Advertisement

छत्तीसगढ़ः CRPF जवानों से मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. सीआरपीएफ के जवान शुक्रवार सुबह गश्त पर निकले थे. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर हमला बोल दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुनील नामदेव/राहुल सिंह
  • बीजापुर,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया. सीआरपीएफ के जवान शुक्रवार सुबह गश्त पर निकले थे. घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर हमला बोल दिया. जवानों ने जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को खदेड़ दिया. इलाके में कॉंबिंग जारी है.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया. सीआरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जवान पामेड़ कैंप से गश्त पर निकले थे. इस बीच वापसी के दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी.

Advertisement

जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की. दोनों ओर से लगभग एक घंटे तक फायरिंग होती रही. जवानों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उस पहाड़ी की घेराबंदी की, जहां से नक्सली उनपर गोलियां बरसा रहे थे. दरअसल सुरक्षा बलों की ताक में बैठे नक्सलियों ने जवानों पर इस तरह से अंधाधुंध फायरिंग की, कि जिससे ज्यादा से ज्यादा जवान उनकी गोलियों का शिकार हो जाए.

इस दौरान जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. घटनास्थल से जवानों ने दैनिक उपयोग का काफी सामान भी बरामद किया है. बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ-204 कोबरा बटालियन ने यह सफलता हासिल की है.

Advertisement

फिलहाल जवान नक्सलियों की तलाश में जंगलों में कॉंबिंग कर रहे हैं. बताते चलें कि पामेड़ बीजापुर जिले का अंतिम छोर है, जो नक्सल प्रभावित इलाकों में आता है. गौरतलब है कि बस्तर के आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. वहीं आईजी एस.आर.पी. कल्लूरी की तैनाती के बाद से नक्सली काफी सतर्क हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement