Advertisement

CSE ने दिए ग्रीन स्‍कूल अवॉर्ड, पंजाब का स्‍कूल अव्‍वल

CSE ने ऐसे स्‍कूलों को सम्‍मानित किया है जिन्‍होंने पर्यावरण के क्षेत्र में अच्‍छा काम किया है. आप भी जानिए इनके बारे में...

ग्रीन स्‍कूल ग्रीन स्‍कूल
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

पंजाब के मोगा के एक स्‍कूल ने 2016 के ग्रीनस्‍ट स्‍कूल्‍स की टॉप रैकिंग हासिल की है. इन्‍हें सेंटर फॉर साइंस एंड एन्‍वॉयरमेंट यानी CSE ने यह सम्‍मान दिया. अवॉर्ड देने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर आए थे.

ये अवॉर्ड एक साल के ऑडिट के बाद दिए गए हैं. इसमें देखा गया कि किस तरह से स्‍कूल नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए काम करते हैं. हर साल इस तरह का ऑडिट होता है. इस साल के ऑडिट का विषय था- पानी और स्‍वच्‍छता.

Advertisement

KVs में अब एडमिशन होगा ऑनलाइन

अवार्ड देते हुए जावड़ेकर ने CSE की तारीफ करते हुए कहा कि पेड़, चीतों और टेक्‍स्‍टबुक्‍स से अलग बच्‍चों को पर्यावरण के बारे में बताया. इस मौके पर CSE की डायरेक्‍टर जनरल सुनीता नारायण ने कहा, 'जो स्‍कूल जीते हैं उनके टीचर्स देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से हैं लेकिन उनमें एक बात कॉमन है कि वे अपनी लगन और मेहनत से पर्यावरण के लिए कुछ करना चाहते हैं.'

इन्‍हें मिला सम्‍मान
पंजाब के मोगा प्रांत में स्थित माउंट लिट्रा जी स्‍कूल को पहला स्‍थान मिला. दूसरे स्‍थान पर कर्नाटक का केंद्रीय विद्यालय रहा. तीसरे स्‍थान पर हरियाणा के सोनीपत का मोतीलाल नेहरू स्‍कूल ऑफ स्‍पोर्ट्स था.

नर्सरी एडमिशन पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, मिली प्राइवेट स्कूल को राहत

दिल्‍ली के स्‍कूल
दिल्‍ली के पांच स्‍कूलों को भी सम्‍मानित किया गया. ये हैं-

Advertisement

गौतम नगर का फादर एग्‍नल सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल.
वसुंधरा एन्‍क्‍लेव का ईस्‍ट प्‍वाइंट स्‍कूल.
अलकनंदा का सेंट जॉर्ज स्‍कूल.
मयूर विहार का एएसएन सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल
पंचशील पार्क का मानव भारती इंडिया इंटरनेशनल स्‍कूल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement