Advertisement

IPL-12: चेन्नई में अश्विन पर भारी पड़े धोनी, CSK ने पंजाब को दी मात

IPL 2019, CSK vs KXIP Live Cricket Score: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को आईपीएल सीजन 12 के 18वें मुकाबले में 22 रनों से मात दे दी है.

Chennai vs Punjab (CSK vs KXIP) Live Score IPL 2019 Chennai vs Punjab (CSK vs KXIP) Live Score IPL 2019
तरुण वर्मा
  • चेन्नई,
  • 06 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को आईपीएल सीजन 12 के 18वें मुकाबले में 22 रनों से मात दे दी है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 160 रन बनाए और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 161 रनों का टारगेट दिया. जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 138 रन ही बना पाई और चेन्नई ने मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब के लिए सरफराज खान ने 67 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 59 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा दो छक्के लगाए. लोकेश राहुल ने 47 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली. चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

हरभजन सिंह ने पंजाब को शुरुआती ओवर में ही दो झटके दे उसे परेशानी में डाल दिया. हरभजन ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस गेल (5) को पवेलियन भेजा तो वहीं आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में डु प्लेसिस के हाथों लपके गए. चेन्नई मैच पर पकड़ बनाती दिख रही थी. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (55) ने एक छोर से संभाले रखा था और दूसरे छोर से युवा सरफराज अहमद (67) उनका अच्छा साथ दे रहे थे.

इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की. हालांकि यह दोनों तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. चेन्नई के गेंदबाजों ने दोनों पर अंकुश लगा रखा था जिसका नतीजा यह हुआ कि आखिरी के ओवरों में रनगति बढ़ गई. इसी कारण राहुल 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट कुग्लेन का शिकार हो गए. राहुल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 47 गेंदों का सामना किया और तीन चौकों के अलावा एक छक्का लगाया.

Advertisement

अगले ओवर में डेविड मिलर (6) भी पवेलियन लौट लिए. यहां से पंजाब की जीत की उम्मीदें खत्म हो गई थीं. सरफराज का विकेट आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. उन्होंने 59 गेंदों का सामना कर चार चौके और दो छक्के लगाए. चेन्नई के लिए हरभजन, स्कॉट कुग्लेन ने दो-दो विकेट लिए. दीपक चहर को एक विकेट मिला.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई को धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत मिली थी और उम्मीद थी कि अंत में वह एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाएगी, लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर उसकी लय खराब कर दी और चेन्नई बड़ा स्कोर नहीं कर पाई.

चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा चार छक्के लगाए. शेन वॉटसन ने 24 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रनों की पारी खेली. अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 37 और अंबति रायडू ने नाबाद 21 रनों की पारियां खेलीं. पंजाब के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए. उनके अलावा कोई और गेंदबाज विकेट नहीं ले सका.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स को नई ओपनिंग जोड़ी शेन वॉटसन और फाफ डु प्लेसिस ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 56 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. आठवें ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने शेन वॉटसन को सैम कुरेन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहला झटका दे दिया. इसके बाद अश्विन ने फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना को भी पवेलियन लौटा दिया.

अश्विन ने फाफु डु प्लेसिस (54) और शेन वॉटसन (26) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 56 रनों की साझेदारी को तोड़ा. वॉटसन, अश्विन का पहला शिकार बने. इस सीजन का अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे डु प्लेसिस दूसरे छोर से रन बना रहे थे. अर्धशतक पूरा करने के बाद फाफु डु प्लेसिस अश्विन का दूसरा शिकार बने. डु प्लेसिस का विकेट 100 के कुल योग पर गिरा. उन्होंने 38 गेंदों पर दो चौके और चार छक्कों की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली. डु प्लेसिस के जाने के बाद अश्विन ने अगली ही गेंद पर सुरेश रैना (17) को भी पवेलियन भेज दिया.

चेन्नई का बड़ा स्कोर तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और अंबति रायडू ने चौथे विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया. धोनी ने 23 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रनों की पारी खेली. वहीं रायडू ने 15 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 21 रन बनाए.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को गेंदबाजी दी है. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. हार्डस विल्जोन और मुजीब उर रहमान के स्थान पर क्रिस गेल और एंड्रयू टाय को टीम में शामिल किया गया है.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. धोनी ने न्यूजीलैंड के स्कॉट कुग्लेन को आईपीएल पदार्पण का मौका दिया है. वहीं हरभजन सिंह की वापसी हुई. फाफ डु प्लेसिस इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे हैं. इन तीनों को चोटिल ड्वेन ब्रावो, मोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में जगह मिली है.

प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबति रायडू, केदार जाधव, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, स्कॉट कुग्लेन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर.

पंजाब: लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाय, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement