Advertisement

गैंगरेप आरोपी विनय ने कहा, दे दो मुझे फांसी

दिल्ली में चलती बस में रविवार को पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी विनय ने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसे फांसी दे दी जाए.

आजतक वेब ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2012,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

दिल्ली में चलती बस में रविवार को पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को बुधवार को साकेत कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी विनय ने अपना गुनाह कबूल किया और कहा कि उसे फांसी दे दी जाए.

कोर्ट ने आरोपी मुकेश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि आरोपी विनय और राजू को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. आरोपी मुकेश की पेशी गुरुवार को होगी. कोर्ट में आरोपी विनय ने कहा, 'मैंने यह जघन्य अपराध किया है और मुझे इसकी जो भी सजा हो मिलनी चाहिए.'

Advertisement

विनय ने कहा, 'मैंने लड़की के साथ रेप नहीं किया मैं लड़के की पिटाई करने में शामिल था.' वहीं आरोपी मुकेश टेस्ट आइडेंटीफिकेशन परेड (TIP) के लिए राजी हो गया. आरोपी विनय और पवन टीआईपी के लिए राजी नहीं हुए, दोनों ने अपने गुनाह कबूल किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement