Advertisement

कश्मीर में 31वें दिन कर्फ्यू, एक की मौत

जम्मू कश्मीर में जारी तनाव को देखते हुए सोमवार को लगातार 31वें दिन कई इलाकों में कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी हैं, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में कर्फ्यू है, जबकि श्रीनगर, सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी है.

कर्फ्यू जारी कर्फ्यू जारी
सबा नाज़/IANS
  • श्रीनगर,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

जम्मू कश्मीर में जारी तनाव को देखते हुए सोमवार को लगातार 31वें दिन कई इलाकों में कर्फ्यू और प्रतिबंध जारी हैं, जिसके कारण जनजीवन प्रभावित है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा में कर्फ्यू है, जबकि श्रीनगर, सोपोर, बारामूला, हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में प्रतिबंध जारी है.

कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हुई हिंसा में एक घायल की मौत की खबर मिली है. हिंसा में अब तक मरने वाले लोगों की संख्या 55 हो गई है.

Advertisement

यहां पिछले माह भड़की हिंसा के बाद से पहली बार जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'मैं मीडिया के साथ बात करने के लिए अधिकृत नहीं हूं. आपको शाम तक स्थिति के बारे में आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति मिल जाएगी.'

अलगाववादी करना चाहते थे चक्का जाम
अलगाववादियों ने श्रीनगर में सिविल सेक्रिटेरियट और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों तक लोगों से सड़क मार्ग बाधित करने को कहा है. शैक्षणिक संस्थान, कारोबारी प्रतिष्ठान और सार्वजनिक परिवहन भी पिछले एक माह से अधिक समय से बंद हैं. अलगाववादी नेताओं को एहतियात के तौर पर हिरासत में रखा गया है.

जारी है हिंसा
कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आठ जुलाई को मारे जाने के बाद जारी हिंसा और तनाव में अब तक कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है और सुरक्षाकर्मियों सहित 3,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement