Advertisement

ओड़िशा के CM ने दिए कटक टी20 घटना के जांच के आदेश

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में दूसरे टी20 मैच के दौरान दर्शकों के उत्पात से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को गृह सचिव द्वारा इस घटना की जांच के आदेश दिए.

aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में दूसरे टी20 मैच के दौरान दर्शकों के उत्पात से निपटने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को गृह सचिव द्वारा इस घटना की जांच के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने गृह सचिव को उस मामले की जांच के आदेश दिए है जिसके बाद दर्शक मैदान पर पानी की बोतलें फेंकने लगे थे. गृह सचिव को एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.’ पटनायक ने ओड़िशा क्रिकेट संघ और पुलिस के अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा जिससे कि भविष्य में बाराबती स्टेडियम में ऐसी कोई घटना नहीं हो जिसके कारण खेल में व्यवधान पड़े. इस प्रकरण पर चर्चा के लिए बैठक करने वाले पटनायक ने पुलिस और ओसीए दोनों से स्पष्टीकरण मांगा कि आखिर किन हालात में दर्शकों की गैलरी में पानी की बोतल ले जाने की इजाजत दी गई.

Advertisement

पटनायक ने राज्य सचिवालय में आपात बैठक बुलाई जिसमें डीजीपी संजीव मारिक, पुलिस आयुक्त आरपी शर्मा, खेल सचिव शाश्वत मिश्रा और ओड़िशा क्रिकेट संघ के सचिव आशीर्वाद बेहड़ा ने हिस्सा लिया. बेहड़ा ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री को उन हालात के बारे में बता दिया है जिसमें हमने दर्शक दीर्घा में पानी की बोतल ले जाने की स्वीकृति दी. मैं बाहर इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता.’ मुख्यमंत्री ने क्या सुझाव दिया यह पूछने पर बेहड़ा ने कहा, ‘उन्होंने हमें बाराबती स्टेडियम का नाम और प्रतिष्ठा बरकार रखने को कहा.’

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement