Advertisement

पत्रकार के सवाल पर भड़के वकार यूनुस, प्रेस कॉन्फ्रेंस बीच में छोड़कर गए

क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के एक घंटे बाद पाकिस्तानी टीम विवाद में पड़ गई जब कोच वकार यूनुस एक खिलाड़ी के साथ कथित मतभेद का सवाल पूछे जाने पर प्रेस कांफ्रेंस से बाहर चले गए.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत के एक घंटे बाद पाकिस्तानी टीम विवाद में पड़ गई जब कोच वकार यूनुस एक खिलाड़ी के साथ कथित मतभेद का सवाल पूछे जाने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस से बाहर चले गए.

वकार से पूछा गया था कि उन्होंने विकेटकीपर सरफराज अहमद को अभी तक क्यों नहीं उतारा जिसने 49 रन बनाने के साथ छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस सवाल पर वकार भड़क उठे. उन्होंने कहा कि उनके पास बेवकूफाना सवालों के लिए समय नहीं है.

Advertisement

मीडिया में अटकलें लगाई जा रही थी कि लंबे समय से खराब फॉर्म के बावजूद नासिर जमशेद को मौके क्यों दिये जा रहे हैं? एक पत्रकार ने जब यह पूछा कि पिछले मैचों में सरफराज को नहीं उतारने के पीछे कोई राजनीति है, तो वकार ने आपा खो दिया.

वकार ने कहा, 'टीम में 15 खिलाड़ी हैं और सर्वश्रेष्ठ 11 को उतारा जाता है. आज सर्वश्रेष्ठ 11 खेले इसमें कोई सियासत नहीं है. आप इसे सियासी रंग दे रहे हैं.' उन्होंने कहा,'मैं कसूरवार क्यों हूं? नासिर जमशेद भी तो टीम का हिस्सा है.' इसके बाद उन्होंने कहा, 'अब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करने का समय है. मेरे पास आपके बेवकूफाना सवालों के लिये समय नहीं है.'

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement