Advertisement

CWC: सेमीफाइनल में PAK और फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया!

वर्ल्ड कप की असली जंग अब शुरू होगी. दोनों पूल से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. 18 मार्च से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप में बने रहने का महज एक ही मंत्र होगा और वो है जीत.

लीग मैच में भारत से हारा था पाकिस्तान लीग मैच में भारत से हारा था पाकिस्तान
नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

वर्ल्ड कप की असली जंग अब शुरू होगी. दोनों पूल से चार चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं. 18 मार्च से शुरू हो रहे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वर्ल्ड कप में बने रहने का महज एक ही मंत्र होगा और वो है जीत. जीत के लिए हर टीम जी जान लगा देगी. इन सबके बीच एक रोचक बात ये है कि वर्ल्ड कप में भारत का सेमीफाइनल और फाइनल मैच उन दो टीमों के साथ हो सकता है, जिनके साथ 2011 में हुआ था.

Advertisement

सेमीफाइनल में India vs Pakistan
समीकरण की बात करें तो दूसरा सेमीफाइनल में क्वार्टर फाइनल-2 की विजेता टीम vs क्वार्टर फाइनल-3 की विजेता टीम मुकाबला होगा. दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है तीसरा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान. क्रिकेट पंडितों का मानना है कि भारत बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में आसानी से पहुंच जाएगा. लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से भिड़ना होगा.

ऑस्ट्रेलिया की किस्मत 'खराब'
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 6 में से 4 मैच जीते जबकि एक मैच में उसे बांग्लादेश के साथ अंक साझा करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भले ही अपने आखिरी तीन मैच जीते हों लेकिन स्कॉटलैंड के खिलाफ भी इस टीम को संघर्ष करना पड़ गया था.

पाकिस्तान ने सबको चौंकाया
वहीं पाकिस्तान ने शुरुआती मैच गंवाने के बाद जिस अंदाज में वापसी की है उसे देखकर लगता है कि वो ऑस्ट्रेलिया को भी धो सकता है. पाकिस्तान ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच गंवाने के बाद लगातार चार मैच जीते. इन चार मैचों में उसने मजबूत मानी जा रही दक्षिण अफ्रीकी टीम को भी धूल चटाई. पाकिस्तान की मौजूदा फॉर्म कंगारुओं पर भारी पड़ सकती है और अगर ऐसा होता है तो 2011 वर्ल्ड कप की तरह भारत के सामने सेमीफाइनल में पाकिस्तान होगा, इसके अलावा ये पहला मौका होगा जब एक ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच दो मैच होंगे.

Advertisement

श्रीलंका ऐसे पहुंच सकता है फाइनल तक
वहीं पहले सेमीफाइनल में क्वार्टर फाइनल-1 की विजेता टीम (न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज) vs क्वार्टर फाइनल-4 (श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका) की विजेता टीम से भिड़ेगी. पहले क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है और ऐसे में वेस्टइंडीज क्वार्टर फाइनल में बाहर हो सकता है. वहीं चौथे क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका का फॉर्म देखते हुए उसे दक्षिण अफ्रीका से ज्यादा मजबूत टीम माना जा रहा है. लीग मैचों में दक्षिण अफ्रीका को भारत और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके अलावा इस टीम के साथ 'चोकर्स' भी टैग लगा हुआ है. तो ऐसे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल मैच हो सकता है. श्रीलंका के दो दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा का ये आखिरी वर्ल्ड कप है और ऐसे में टीम न्यूजीलैंड को हराने के लिए सबकुछ झौंक देगी. लीग मैचों के दौरान श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने टूर्मामेंट में जोरदार वापसी की है. अब ऐसे में कीवी टीम के लिए सेमीफाइनल मुकाबला इतना आसान नहीं रह जाएगा. इस तरह से श्रीलंका फाइनल में पहुंच सकता है.

भारत की फाइनल तक की राह
सेमीफाइनल में भारत कैसे पहुंच सकता है हम आपको बता चुके हैं. और अगर हमारे समीकरणों के हिसाब से भारत पाकिस्तान में सेमीफाइनल मुकाबला होता है तो वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड्स को देखते हुए टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय सा है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया आज तक कभी पाकिस्तान से हारा नहीं है.

Advertisement

अब देखना ये है कि इस वर्ल्ड कप में भी वैसा ही कुछ होगा जैसा 2011 वर्ल्ड कप में हुआ था या इतिहास खुद को नहीं दोहरा पाएगा. अगर भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मैच होता है तो टीम इंडिया के पास 2014 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement