Advertisement

Xiaomi कर रही अपने ही स्मार्टफोन यूजर्स की जासूसी, संवेदनशील डेटा में सेंध: रिपोर्ट

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी पर अपने ही स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा रिमोट सर्वर पर भेजने के आरोप लग रहे हैं. साइबर सिक्योरिटी अनालिस्ट ने सबूत देते हुए कहा है कि कंपनी प्राइवेट डेटा चीन में रजिस्टर सर्वर पर भेज रही है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नंबर-1 है. इस कंपनी पर अपने ही यूजर्स की जासूसी करने का आरोप लग रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स का डेटा कंपनी अपने सर्वर पर भेज रही है.

Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक साइबर सिक्योरिटी अनालिस्ट Gabby Cirlig ने दावा किया है कि Xiaomi के वेब ब्राउजर सहित सभी ऐप्स बिना यूजर ऑथेन्टिकेशन के मोबाइल का डेटा कॉपी करके सर्वर पर अपलोड कर रहे हैं.

Advertisement

Gabby Cirlig ने ये भी कहा है कि उनके पास इस दावे को प्रूफ करने के लिए पर्याप्त सबूत भी हैं. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कंपनी पर ऐसे आरोप लगे हैं. इससे पहले भी इस तरह के आरोप लगे हैं.

इस अनालिस्ट ने कहा है कि Redmi Note 8 स्मार्टफोन उनके किए गए कामों पर नजर रख रहा था और शाओमाी के रेंटेड सर्वर पर डेटा सेंड कर रहा था. उन्होंने पाया है कि उनकी पहचान और प्राइवेसी से जुड़ा डेटा स्मार्टफोन मेकर यानी शाओमी तक जा रहा है.

ब्राउजर डेटा भी किया जा रहा है ट्रैक

उन्होंने ये भी कहा है कि शाओमी का डिफॉल्ट ब्राउजर उनके हर इंटरनेट की ऐक्टिविटी को मॉनिटर कर रहा है. चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने ये भी दावा किया है कि उन्होंने सिक्योरिटी फोकस DuckDuckGo ब्राउजर यूज किया फिर भी उनकी इंटरनेट की ऐक्टिविटी ट्रैक की गई.

Advertisement

Redmi Note 8 को लेकर उन्होंने कहा है कि ये स्मार्टफोन उनके हर यूसेज बिहेवियर जैसे स्क्रीन जेस्चर और फाइल ऐक्टिविटी ट्रैक करता है और इसे शाओमी के दो रिमोट सर्वर पर भेजता है. ये सर्वर सिंगापुर और रूस में हैं जिनका रजिस्ट्रेशन चीन में है.

इन स्मार्टफोन्स से भी भेजा जा रहा है डेटा

Cirling ने Xiaomi Redmi Note 8 सहित Mi 10, Redmi K20 और Mi Mix 3 के बारे में कहा है कि ये स्मार्टफोन यूजर्स को ट्रैक कर रहे हैं और डेटा सर्वर पर भेज रहे हैं.

कंपनी ने कहा डेटा कलेक्शन यूजर्स की बेहतरी के लिए...

Xiaomi ने इस आरोप पर कहा है कि कंपनी के लिए यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी टॉप कंसर्न हैं. रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के एक प्रवक्ता ने डेटा कलेक्शन के इस आरोप को माना है और कहा है कि ये यूजर के बेहतर अनुभव के लिए हैं और कंपनी सुनिश्चित करती है कि इस डेटा को किसी यूजर के साथ न जोड़ा जाए.

हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि इनकॉग्निटो मोड पर कंपनी यूजर्स का डेटा ट्रैक नहीं करती है. लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट में सिक्योरिटी अनालिस्ट ने सबूत के साथ बताया है कि इनकॉग्निटो मोड में भी कंपनी डेटा ट्रैक करती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement