Advertisement

तूफान फानीः फिल्मी सितारों ने लोगों की सलामती के लिए मांगी दुआएं

फानी को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने भी चिंता जाहिर की है. सितारों ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए प्रार्थना की जो इस तूफान से प्रभावित हुए. 

अभिषेक बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिषेक बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

तूफान फानी ने ओडिशा में जमकर उत्पात मचाया. एक रिपोर्ट की मानें तो तूफान के ओडिशा में पुरी तट के टकराने से कई मकान तबाह हो गए. इस दौरान कई पेड़ बिजली के खंभे भी गिर गए. मूसलाधार बारिश से संचार सेवाए भी प्रभावित हुई है. मौसम विभाग की मानें तो फानी बंगाल से होता हुआ बांग्लादेश की तरफ बढ़ेगा ऐसे में पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में भी चेतावनी जारी कर दी गई है.

Advertisement

सुरक्षा के मद्देनजर ओडिशा के 15 जिलों से 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया. भुवनेश्वर और कोलकाता हवाई अड्डे अस्थाई रूप से बंद है. 223 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस घटना को लेकर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने भी चिंता जाहिर की है. सितारों ने सोशल मीडिया पर उन लोगों के लिए प्रार्थना की जो इस तूफान से प्रभावित हुए. 

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, सभी के लिए प्रार्थना करें जो इस तूफान से प्रभावित हैं. सुरक्षित रहे.

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सभी से सुरक्षित रहने की अपील की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मजबूत बने रहें और सभी सुरक्षित रहें.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने लोगों को सलाह दी है कि वे घर पर रही रहें. उन्होंने लिखा, मेरी प्रार्थाना ओडिशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ है. घर के अंदर ही रहे और एक-दूसरे की मदद करें.

Advertisement

राहुल बोस ने लिखा, हम सभी @RugbyIndia का ओडिशा के साथ गहरा नाता है. इस राज्य से कई बेहतरीन पुरुष और महिला प्लेयर आते हैं. हम सभी उनके और उनकी फैमिली के साथ हैं. अगर किसी को कोई जरूरत होगी तो  @RugbyIndia उनकी मदद करेगा. हम सभी के साथ है.

गौरतलब है कि 1999 में आए सुपर साइक्लोन के बाद साइक्लोन फानी को अब तक का सबसे ताकतवर तूफान बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह तूफान पुरी तट से टकराया उस वक्त हवा की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement