Advertisement

Cyclone Nisarga Updates: निसर्ग तूफान का खतरा, महाराष्ट्र-गुजरात के तटीय इलाकों में NDRF की टीमें तैनात

Cyclone Nisarga Live Tracker, Weather Forecast Today Live Updates : गुजराज और महाराष्ट्र में कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट मोड में हैं. मछुआरों को चेतावनी जारी की गई है कि वो समंदर तटों के पास ना जाएं. साथ ही लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है.

Weather Forecast Today Live Updates, Cyclone Nisarga Live Tracker (साइक्लोन, निसर्ग) Weather Forecast Today Live Updates, Cyclone Nisarga Live Tracker (साइक्लोन, निसर्ग)
पंकज उपाध्याय
  • मुंबई,
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

  • महाराष्ट्र और गुजरात में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट
  • महाराष्ट्र और गुजरात में NDRF की टीमें तैनात

बंगाल और ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में निसर्ग चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो गया है. इससे उठने वाला चक्रवाती तूफान निसर्ग 3 जून तक महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में हरिहरेश्वर और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से टकरा सकता है.

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र मुंबई की ओर बढ़ रहा रहा है, इसकी गति 11 किलोमीटर प्रति घंटा है. लेकिन इसके तूफान में बदलते ही हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है. अभी यह मुंबई से 430 किमी दूर है. गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं. तूफान की हलचल के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है.

गुजराज और महाराष्ट्र में कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ अलर्ट मोड में हैं. मछुआरों को चेतावनी जारी की गई है कि वो समंदर तटों के पास ना जाएं. साथ ही लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी जा रही है. मौसम विभाग ने दोनों ही सूबों में 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र और गुजरात सरकार ने चक्रवात निसर्ग (Cyclone Nisarga) को देखते हुए तटीय इलाकों में NDRF की टीमों को तैनात कर दिया है.

Advertisement

दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें तूफान के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं. महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की 15 टीमों को तैनात किया गया है, जिसमें मुंबई में 3 टीमें और पालघर में 2 टीमों को तैनात किया गया है. जबकि रायगढ़ में 2 टीमों की तैनाती की गई है. वहीं, ठाणे, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग और नवी मुंबई में NDRF की एक-एक टीम तैनात की गई है. इसके अलावा 4 टीमों को स्टैंड बाई पर रखा गया है.

मुंबई में NDRF की टीमें अलर्ट (फोटो-विद्या)

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र-गुजरात में निसर्ग तूफान की दस्तक से NDRF अलर्ट, शाह ने की मुख्यमंत्रियों से बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बयान में कहा कि अरब सागर में विकसित हो रहे चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मुंबई शहर, मुंबई उपनगरीय जिले, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

इसके अलावा गुजरात में निसर्ग चक्रवाती तूफान (Cyclone Nisarga) की आशंका के चलते भावनगर और अमरेली सहित तटीय जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. तटीय इलाकों में NDRF की 10 टीमों और SDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है. वहीं, कुछ टीमों को स्टैंडबाई पर अलर्ट रखा गया है. एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय अधिकारियों के साथ इन जिलों के तटीय इलाकों में सर्वेक्षण कर रही हैं.

Advertisement

सूरत जिले के 32 गावों में अलर्ट जारी

निसर्ग चक्रवात को लेकर सूरत में अलर्ट जारी है और NDRF की टीमें किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. सूरत के समंदर तटीय 32 गावों को अलर्ट किया गया है. वहीं, मछुआरों को 4 जून तक समंदर की ओर ना जाने का आदेश दिया गया है. सूरत के डुम्मस, डभारी और सुवाली बीच को भी बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- मुंबई-गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग का अलर्ट, गोवा में बारिश शुरू

लोगों को दी जा रही है ये सलाह

महाराष्ट्र और गुजरात में प्रशासन ने मछुआरों को नावों को समंदर किनारे पर बांधने की सलाह दी है, जिससे किसी प्रकार का नुकसान ना हो. साथ ही कहा है कि अगले आदेश तक किसी भी मछुआरे को समंदर किनारे जाने की अनुमति नहीं है.

समंदर किनारे के इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा घरेलू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर लेकर जाने की सलाह दी गई है. लोगों से कहा जा रहा है कि बिजली के खंभे या पेड़ों के पास खड़े न हों क्योंकि वो गिरकर नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने की सलाह दी जा रही है.

Advertisement

निसर्ग तूफान की सैटेलाइट द्वारा ली गई तस्वीर(फोटो-PTI)

महाराष्ट्र-गुजरात में 3 जून को टकरा सकता है चक्रवात

बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी-मध्य अरब सागर में बन रहा दबाव 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है. जो मुंबई से करीब 450 किलोमीटर दूर है. तूफान का मुंबई और पालघर पर ज्यादा असर पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने के बाद हरिहरेश्वर (रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटों से 3 जून की शाम या रात तक निसर्ग चक्रवात टकरा सकता है.

गोवा में भी दिखने लगा निसर्ग चक्रवात का असर भारी बारिश

गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग चक्रवात के अलर्ट के बीच गोवा में भी बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि चक्रवात के असर से तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश जारी रहेगी.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी और दक्षिण गोवा जिलों के कई हिस्सों में भारी बारिश होने और 45 से लेकर 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. इस खतरे को देखते हुए गोवा में लोगों को अगले दो दिनों में समंदर तटों पर नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement