Advertisement

LIVE अपडेट: कमजोर पड़ी 'ओखी' की ताकत, सूरत पहुंचते खत्म हो जाएगा प्रभाव, शाह-राहुल की रैलियां रद्द

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ओखी के चलते मोरबी समेत तीन रैलियां रद्द हो गई हैं. सूरत समेत गुजरात के तटीय इलाकों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, चक्रवाती तूफान ओखी के चलते मुंबई सहित महाराष्ट्र के तटीय कोंकण के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को भारी बारिश हुई.

 महाराष्ट्र भी ओखी की चपेट में (फोटो फाइल) महाराष्ट्र भी ओखी की चपेट में (फोटो फाइल)
राम कृष्ण/सिद्धार्थ तिवारी
  • सूरत/मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

गुजरात और महाराष्ट्र में भीषण चक्रवाती तूफान ओखी का खतरा टलता नजर आ रहा है. इससे पहले चक्रवात ओखी तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन इस बीच मंगलवार रात तक राहत भरी खबर आ गई. साइक्लोन कमजोर पड़ रहा है और जिससे साइक्लोन खत्म होकर डिप्रेशन बन गया है. मौसम विभाग के डॉ जयंत सरकार का कहना है कि सूरत पहुंचने से पहले ही ओखी के समंदर में खत्म हो जाने की संभावना है.

Advertisement

इससे पहले ओखी चक्रवात के गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में पहुंचने का खतरा मंडरा रहा था. इसके चलते गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार पर भी असर पड़ा. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैलियां रद्द कर दी गई हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भावनगर में अपनी रैलियों को रद्द करना पड़ा है. इसी तरह राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सूरत में अपने प्रचार कार्यक्रमों को रद्द करना पड़ा.

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बेहद नजदीक आ गई है, लेकिन उससे पहले ओखी के चलते चुनावी घमासान थम सा गया है.

वहीं, साइक्लोन ओखी के चलते उत्तर भारत में भी मौसम बदल चुका है. गुजरात से आए बादलों ने राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश के साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल दिया है. हरियाणा और उत्तराखंड में कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.

Advertisement

मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इससे ठंड और बढ़ेगी. इस हल्की बारिश से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों को वायु प्रदूषण से निजात मिलने की संभावना भी जताई जा रही है.

चुनाव कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं

वहीं, चुनाव टलने की अफवाहों के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया कि ओखी चक्रवात की वजह से चुनाव की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. चुनाव आयोग ने राज्य चुनाव कार्यालय को लिखे पत्र में कहा कि चक्रवाती तूफान से निपटने, राहत और पुनर्वास कार्य के सात ही चुनाव कार्यक्रम के इंतजाम किए जाएं. आयोग ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

LIVE UPDATE

- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ओखी चक्रवात के खतरे को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत की. साथ ही सभी तरह की जरूरी मदद का आश्वासन दिया. इसके अलावा मंगलवार शाम 6 बजे तक सेना ने राहत एवं बचाव अभियान चलाकर करीब 608 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.

- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने ओखी से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठक की. इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

- पीएम मोदी ने गुजरात के सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को समंदर तट रह रहे लोगों को मदद करने की अपील की है.

- साइक्लोन सेंटर ने उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की आशंका जाहिर की है. ये स्थिति 6 दिसंबर तक बनी रहेगी. साइक्लोन ओखी के चलते खराब मौसम की वजह से दक्षिण गुजरात में वलसाड़, सूरत, नवसारी, भरुच, डांग, तापी, अमरेली, गीर, भावनगर जिलों में पेड़ों और कच्चे मकानों को नुकसान पहुचने की आशंका है. दमन, दादर नगर हवेली और उत्तरी महाराष्ट्र में पालघर, थाणे, रायगढ़ और ग्रेटर मुंबई में भी तेज हवाओं और बारिश के चलते पेड़ों और कच्चे घरों को नुकसान पहुचने की आशंका है.

- साइक्लोन सेंटर ने गुजरात के तमाम इलाकों में 6 दिसंबर की सुबह तक हल्की से मध्यम दर्जे की बीरिश होने की संभावना जताई है. सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. उधर, महाराष्ट्र में उत्तरी कोंकण में ज्यादातर जगहों पर 6 दिसंबर की सुबह तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होते रहने की बात कही जा रही है.

- मौसम विभाग का कहना है कि इस डीप डिप्रेशन की वजह से सूरत और आस-पास के इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. सूरत पहुंचने के बाद डीप डिप्रेशन कमजोर होने लगेगा और छह दिसंबर की शाम तक ये महज डिप्रेशन रह जाएगा.

Advertisement

- मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक चक्रवात ओखी की सूरत से दूरी महज 290 किलोमीटर रह गई है. अगले कुछ घंटों के भीतर ये तूफान और कमजोर होकर डिप्रेशन रह जाएगा. मौसम विभाग के एडीजी डॉ एम महापात्रा के मुताबिक दक्षिण गुजरात और उत्तरी महाराष्ट्र के तमाम इलाकों को सतर्क कर दिया गया है. जब ये वेदर सिस्टम सूरत के पास समंदर तट को पार करेगा, तो उस समय आधी रात का वक्त होगा.

- मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात ओखी तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की तरफ बढ़ रहा है. इसके साथ ही यह कमजोर होने लगा है. अब ये तूफान भीषण चक्रवाती तूफान की कैटेगरी से निकलकर महज चक्रवाती तूफान रह गया है. इस समय इसके अंदर 65 से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं उमड़-घुमड़ रही हैं.

- ओखी के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गुजरात के मोरबी समेत तीन जगह होने वाली रैलियां रद्द हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की मंगलवार को राजुला, माहुवा और शिहोर में होने वाली रैलियों को भी रद्द कर दिया गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे इस संकट की घड़ी में जरूरत मंद लोगों की मदद करें.

Advertisement

- सूरत समेत गुजरात और मुंबई समेत महाराष्ट्र के तटीय इलाकों को अलर्ट पर रखा गया है. एहतियाती कदम के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और तटीय जिलों पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी.

- अंधेरा और बादल छाए रहने के बाद मुंबई और उसके आस-पास के जिलों में सोमवार शाम से भारी बारिश हो रही है. हालांकि मुंबई हवाई अड्डे पर सभी उड़ानें समय से संचालित हो रही हैं और उपनगरीय ट्रेनों का आवागमन जारी है.

- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान मुंबई और आस-पास के इलाकों में 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और तटीय इलाकों में 70 किलोमीटर प्रति घटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके अलावा बौछारें पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया जा रहा है. इसके चलते मुंबई में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

- मुंबई के उपनगरीय इलाकों में सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश 1.3 सेंटीमीटर दर्ज हुई, जबकि दक्षिण मुंबई में 3.29 सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई. साथ ही कुछ निचले इलाकों और अन्य स्थानों पर पानी जमा हो गया है.

- महाराष्ट्र के बृहन्मुंबई नगर निगम, राज्य आपदा प्रबंधन इकाई और रेलवे ने कहा है कि चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी है. बृहन्मुंबई नगर निगम कार्यालय ने बताया कि अरब सागर में मंगलवार को 5.04 मीटर का ज्वार-भाटा आया और बुधवार को 5.05 मीटर व गुरुवार को पहले के मुकाबले कम 4.17 मीटर का ज्वार-भाटा आया. ओखी के गुजरात के सूरत में मंगलवार देर शाम तक दस्तक देने की संभावना है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement