Advertisement

को स्टार ने गलत तरीके से छुआ, शूटिंग के बीच रोने लगीं एक्ट्रेस टीना

टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने को स्टार मोह‍ित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. टीना दत्ता और मोह‍ित दोनों टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभा रहे हैं.

टीना दत्ता-मोह‍ित मल्होत्रा टीना दत्ता-मोह‍ित मल्होत्रा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने को स्टार मोह‍ित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. टीना दत्ता और मोह‍ित दोनों टीवी शो डायन में लीड रोल न‍िभा रहे हैं. लेकिन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन सब ठीक नहीं चल रहा है.

मिड डे की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक टीना ने एक इंटीमेट सीन के दौरान मोह‍ित पर गलत तरीके से छूने का श‍िकायत की है. मोह‍ित को इस कई बार में शूटिंग के दौरान कई बार वॉर्न‍िंग दी गई लेकिन मोह‍ित सीन में नहीं रुके. आख‍िरकार एक्ट्रेस टीना बुरी तरह सेट पर रोने लगीं.

Advertisement

इस बारे में एक्ट्रेस ने प‍िंकव‍िला से बातचीत के दौरान बताया कि जब हम शूट कर रहे थे तब मोह‍ित से जुड़ी कई प्रॉब्लम आईं. इस बारे में मैंने प्रोडक्शन टीम को बताया. टीम बहुत सपोर्ट‍िव थी, मैंने बालाजी प्रोडक्शन संग कई सालों तक काम किया है. मैंने प्रोडक्शन पर इस मामले को छोड़ द‍िया है. इस पूरे मामले पर मोह‍ित का कहना है कि टीवी शो में टीना और मेरे बीच कोई इंटीमेट सीन शूट ही नहीं हुआ. टीना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. एक्टर ने सभी आरोपों को पूरी तरह से खार‍िज कर द‍िया है.

बता दें टीना दत्ता ने टीवी की दुन‍िया में शोहरत सीर‍ियल उतरन से पाई थी. टीना इन द‍िनों टीवी शो डायन में काम कर रही हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. देखना ये होगा कि मोह‍ित से जुड़ी श‍िकायत के बाद टीना क्या एक्शन लेती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement