Advertisement

दबंग 3 के लिए 200cr की राह मुश्किल, इन 2 मौकों पर बढ़ेगी कमाई की रफ्तार

दबंग 3 सलमान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है जैसी कमाई करने में असफल साबित हो रही है. दबंग 3 की कमाई के आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म की 200 करोड़ क्लब में राह मुश्किल नजर आती है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

2019 के अंत में रिलीज हुई फिल्म दबंग 3 के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन फिल्म की कमाई के आंकड़े कुछ और ही बयां कर रहे हैं. दबंग 3 सलमान की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान, बजरंगी भाईजान, टाइगर जिंदा है जैसी कमाई करने में असफल साबित हो रही है. दबंग 3 की कमाई के लेटेस्ट आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म की 200 करोड़ क्लब में राह मुश्किल नजर आती है.

Advertisement

दबंग 3 के लिए 200 करोड़ क्लब में मुश्किल है एंट्री

बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, दबंग 3 ने 10 दिन में 131.38 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म मुंबई और दिल्ली-यूपी सर्किट में अच्छी कमाई कर रही है. पहले हफ्ते के बाद से दबंग 3 की कमाई में गिरावट देखी जा रही है. गुड न्यूज की रिलीज से भी सलमान खान की दबंग 3 को भारी नुकसान पहुंच रहा है. कॉमेडी एंटरटेनर फिल्म गुड न्यूज को बेहतरीन रिव्यू मिले हैं. वहीं दबंग 3 को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.

इन मौकों पर रफ्तार पकड़ेगी दबंग 3

10 जनवरी को दीपिका पादुकोण की छपाक और अजय देवगन की तानाजी: द अनसंग वॉरियर रिलीज हो रही है. ऐसे में दबंग 3 के पास कमाई के लिए 10 जनवरी से पहले तक का समय है. दबंग 3 की कमाई में न्यू ईयर (31 दिसंबर-1 जनवरी) के मौके पर उछाल देखा जा सकता है. इसके अलावा फिल्म के लिए तीसरा वीकेंड भी कमाई के लिहाज से अहम होगा.

Advertisement

अगर इन चार दिनों में दबंग 3 ने कमाई कर ली, तो मूवी 200 करोड़ क्लब के करीब आ सकती है. वरना फिल्म की कमाई पर 200 करोड़ से पहले ही ब्रेक लग जाएगा. बता दें, इससे पहले रिलीज हुई दबंग का लाइफटाइम कलेक्शन 138.88 करोड़ और दबंग 2 का 155 करोड़ था. देखना होगा कि सलमान की ये फिल्म दबंग 2 की कमाई से कितना आगे निकल पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement